पंजाब विधानसभा ने फुल्का का इस्तीफा किया मंजूर, सुप्रीम कोर्ट का दरवाज खटखटाने की दी थी चेतावनी

By भाषा | Published: August 9, 2019 03:34 PM2019-08-09T15:34:15+5:302019-08-09T15:34:15+5:30

पंजाबः जानेमाने वकील फुल्का ने पिछले साल पंजाब विधानसभा से आप विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने रविवार को विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि अगर उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाता तो उन्हें उच्चतम न्यायालय जाना होगा।

Punjab Assembly Speaker accepts MLA HS Phoolka's resignation | पंजाब विधानसभा ने फुल्का का इस्तीफा किया मंजूर, सुप्रीम कोर्ट का दरवाज खटखटाने की दी थी चेतावनी

File Photo

Highlightsजानेमाने वकील फुल्का ने पिछले साल पंजाब विधानसभा से आप विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया था।उन्होंने रविवार को विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि अगर उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाता तो उन्हें उच्चतम न्यायालय जाना होगा।

पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष राणा के पी सिंह ने एच एस फुल्का के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। फुल्का ने पिछले साल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, ‘‘फुल्का जी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।’’

जानेमाने वकील फुल्का ने पिछले साल पंजाब विधानसभा से आप विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने रविवार को विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि अगर उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाता तो उन्हें उच्चतम न्यायालय जाना होगा।

दाखा विधानसभा से विधायक फुल्का ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा था, ‘‘अगर आप मेरे इस्तीफे पर कोई निर्णय नहीं लेते तो मुझे उच्चतम न्यायालय जाने के लिए विवश होना पड़ेगा।’’

फुल्का ने अक्टूबर में विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था और स्पीकर से मिलकर इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध किया था। उन्होंने राज्य में 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए त्यागपत्र दिया था।

Web Title: Punjab Assembly Speaker accepts MLA HS Phoolka's resignation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे