लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस: देश में रिकवरी रेट बढ़ा, पुणे की हालत सबसे खराब

By एसके गुप्ता | Updated: April 28, 2020 05:27 IST

देश में जहां 23 टेस्ट में एक रोगी कोरोना पॉजिटिव मिल रहा है और दस दिनों में कोरोना रोगियों के दोगुना होने की पुष्टि हो रही है। 

Open in App
ठळक मुद्देस्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार तक देश में 28380 कोरोना पॉजिटिव मामले हैं।महाराषट्र में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या आठ हजार से ज्यादा पहुंच चुकी है। 

देश में कोरोना संक्रमण से उबरने का अनुपात जहां बढ़ रहा है वहीं पुणे की हालत सबसे खराब है। पिछले तीन दिनों में देश का रिकवरी रेट 19 फीसदी से बढकर 22.57 प्रतिशत पहुंच गया है। देश में जहां 23 टेस्ट में एक रोगी कोरोना पॉजिटिव मिल रहा है और दस दिनों में कोरोना रोगियों के दोगुना होने की पुष्टि हो रही है। 

ऐसे में महाराष्ट्र के पुणे जिला के हालात गंभीर बने हुए हैं। केंद्र की ओर से भेजी गई आईएमसीटी टीम की ओर से भेजी गई रपट के आधार पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि पुणे में 9 में से एक व्यक्ति जांच में कोरोना पॉजिटिव मिल रहा है। पुणे में 7 दिनों में रोगी दोगुने हो रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार तक देश में 28380 कोरोना पॉजिटिव मामले हैं। 6361 लोगों ठीक हो चुके हैं और 886 लोगों की अब तक इस महामारी से मौत हो चुकी है। महाराषट्र में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या आठ हजार से ज्यादा पहुंच चुकी है। 

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि आईएमसीटी की टीम में वरिष्ठ स्वास्थ्य कर्मी, आईएएस अधिकारी और डिजास्टर मैनेजमेंट के आला अफसर शामिल हैं। जितने भी शहरों में यह टीमें भेजी गई हैं। इन आईएमसीटी टीम की रपट के आधार पर अन्य राज्यों को कोरोना संक्रमण को रोकने में यह रपट मददगार साबित होंगी। इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम (आईएमसीटी) ने पुणे के ट्रेंड को चिंता जनक कहा है। आईएमसीटी ने कहा हैं कि यहां झुग्गी झोपड़ी, बाजारों में लॉकडाउन प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है, इसे सख्ती से लागू किया जाना चाहिए।सर्विलांस बढ़ाया जाना चाहिए और क्वारनटीन पर ज्यादा अमल होना चाहिए।

आईएमसीटी ने कहा है कि पुणे में सब्जी फल विक्रेता, दुकानदार, चिकित्सक और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। ये बेहद चिंताजनक है क्योंकि इन लोगों का कई लोगों से मिलना जुलना होता है और इस वजह से संक्रमण की संभावना ज्यादा बढ जाती है। 

इन लोगों के बीच प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए इन्हें जागरूक करना बेहत जरूरी है। जिससे लोग अनजाने में कोरोना के वाहक न बनें। इसके लिए टीम ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसी कर सुझाव देने के लिए भी कहा है। यहां के अलावा जयपुर गई आईएमसीटी टीम ने भी वहां कोरोना संक्रमण फैलने की वजह लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन न करना बताया है। जिसे सख्ती से पालन किए जाने की सलाह दी गई है।

चीनी किट पर सरकार का जवाब, एक भी रुपए का नहीं किया भुगतान

आईसीएमआर टेंडर कर चीन से मंगाई गई किट पर विवाद गहराया हुआ है। लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि टेंडर क्लॉज के कारण किसी तरह का 100 फीसदी अग्रिम भुगतान कंपनी को नहीं किया गया था। क्योंकि जांच के बाद आईसीएमआर ने इन किट में दोष पाया है। इसलिए कंपनी को एक रुपए का भी भुगतान नहीं किया गया है। इसलिए भारत सरकार को एक रुपए का भी नुकसान नहीं हुआ है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसमहाराष्ट्र में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत