पुणे के डॉक्टर को दिल्ली में गुंडों ने घेरा, धर्म पूछकर लगवाए 'जय श्री राम' के नारे

By भाषा | Published: May 28, 2019 06:04 PM2019-05-28T18:04:00+5:302019-05-28T18:04:00+5:30

अरुण गद्रे ने कहा कि यह घटना रविवार को कनॉट प्लेस के पास उस समय हुयी जब वह सुबह की सैर पर थे। गद्रे जंतर मंतर के पास वाईएमसीए में ठहरे हुए थे और उसी दिन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उन्हें बिजनौर जाना था।

Pune's doctor Arun hoisted goons in Delhi, asking for religion and slogan of 'Jai Shri Ram' | पुणे के डॉक्टर को दिल्ली में गुंडों ने घेरा, धर्म पूछकर लगवाए 'जय श्री राम' के नारे

पुणे के डॉक्टर को दिल्ली में गुंडों ने घेरा, धर्म पूछकर लगवाए 'जय श्री राम' के नारे

पुणे के एक डॉक्टर ने मंगलवार को कहा कि पिछले दिनों नयी दिल्ली में उनका युवाओं के एक समूह से सामना हुआ और उन्हें ‘जय श्री राम’ बोलने को कहा गया।

अरुण गद्रे ने कहा कि यह घटना रविवार को कनॉट प्लेस के पास उस समय हुयी जब वह सुबह की सैर पर थे। गद्रे जंतर मंतर के पास वाईएमसीए में ठहरे हुए थे और उसी दिन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उन्हें बिजनौर जाना था।

गद्रे ने कहा, ‘‘वाईएमसीए के पास सुबह करीब छह बजे सुबह की सैर कर रहा था और अचानक मेरा सामना युवाओं के एक समूह से हुआ और मुझे ‘जय श्री राम’ बोलने को कहा गया। मैं चकित रह गया और मैंने वैसा किया। लेकिन उन लोगों ने जोर देकर कहा कि मैं इसे जोर से बोलूं। उन लोगों ने मुझसे पूछा कि अंकल क्या आप हिंदू नहीं हैं।’’

गद्रे ने कहा कि उन्होंने इस घटना को 'थोड़ा मजाकिया' पाया और पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। गद्रे ने कहा कि युवाओं ने उन्हें कोई चोट नहीं पहुंचाई और इसीलिए उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करायी। उन्होंने कहा कि बाद में उन्होंने अपने एक पत्रकार मित्र को इस बारे में बताया था। 

Web Title: Pune's doctor Arun hoisted goons in Delhi, asking for religion and slogan of 'Jai Shri Ram'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली