पुलवामा हमला: जम्मू-कश्मीर में लगी कर्फ्यू में ढील, 2G इंटरनेट सेवा बहाल, लेकिन बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान

By पल्लवी कुमारी | Published: February 20, 2019 01:32 PM2019-02-20T13:32:22+5:302019-02-20T13:32:22+5:30

पुलवामा आतंकी हमले को लेकर बड़े पैमाने पर पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शनों और हिंसा की छुटपुट घटनाओं के बाद जम्मू कश्मीर की सर्दियों की राजधानी में कर्फ्यू लगा दिया गया था।

Pulwama: J&K Curfew relaxation extended till 3:00 pm but educational institute close | पुलवामा हमला: जम्मू-कश्मीर में लगी कर्फ्यू में ढील, 2G इंटरनेट सेवा बहाल, लेकिन बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsजम्मू कश्मीर पुलवामा आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे।कर्फ्यू लगे इलाकों में तैनात पुलिस कर्मियों ने जन संबोधन प्रणाली के जरिए रियायत की घोषणा की तो लोगों को राहत मिली है।

जम्मू कश्मीर में पुलवामा आतंकी हमले की वजह से लगी कर्फ्यू में बुधवार  (20 फरवरी) को शाम के तीन बजे तक ढील दी गई है। वहीं, आतंकी हमले के बाद पुलवामा में इंटरनेट को बंद कर दिया गया था, जिसे बुधवार को खत्म कर दिया गया है। इलाके में अब 2जी नेट स्पीड की सुविधा है। जम्मू के डिप्टी कमिश्नर रमेश कुमार ने बताया कि जम्मू में बुधवार को भी सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। 

पुलवामा आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। आतंकी ने सीआरपीएफ की बस पर आत्मघाती हमला किया था। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। जिसको मद्दे नजर पुलवामा में कर्फ्यू लगा हुआ है।  कर्फ्यू में ढील बुधवार आठ बजे से दी गई है। 


पहले बुधवार को कर्फ्यू में 11 बजे तक ढील दी गई थी, उसके बाद उसे बढ़ाकर एक बजे तक किया गया और अब उसे शाम के तीन बजे तक किया गया है। पुलवामा आतंकी हमले को लेकर बड़े पैमाने पर पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शनों और हिंसा की छुटपुट घटनाओं के बाद जम्मू कश्मीर की सर्दियों की राजधानी में कर्फ्यू लगा दिया गया था।


जम्मू के जिलाधिकारी रमेश कुमार के मुताबिक, जम्मू शहर और पीर पीठा के तहत आने वाले इलाकों में कर्फ्यू में ढील का निर्देश दिया। इसके बाद बस स्टैंड थाना, पक्का डंगा, बक्शी नगर और जानीपुर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में कर्फ्यू में ढील का आदेश दिया गया।


कर्फ्यू लगे इलाकों में तैनात पुलिस कर्मियों ने जन संबोधन प्रणाली के जरिए रियायत की घोषणा की तो लोगों को राहत मिली है। इलाके के लोग बीते चार दिन से अपने घरों में कैद थे। उन्होंने जरूरी और रोजमर्रा का सामान खरीदने के लिए बाजारों का रूख किया। पेट्रोल पंपों, रसोई गैस की दुकानों, सब्जी वालों और थोक बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखी गई है।

Web Title: Pulwama: J&K Curfew relaxation extended till 3:00 pm but educational institute close

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे