लाइव न्यूज़ :

पुलवामा हमला: राजा भैया ने सीएम योगी से की माँग, शहीदों के परिजनों को मिले एक करोड़ राहतराशि, 25 लाख बहुत कम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 16, 2019 13:38 IST

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार (14 फरवरी) को सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले में कुल 40 जवान शहीद हुए है। इनमें से सबसे अधिक 12 जवान उत्तर प्रदेश से शहीद हुए।

Open in App
ठळक मुद्देरघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से निर्दलीय विधायक हैं। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार (14 फरवरी) को सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले में कुल 40 जवान शहीद हुए है।

प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दिए जाने वाली राहतराशि को लेकर सरकार से सवाल पूछा है और धनराशि बढ़ाने की मांग की है। इसके साथ ही राजा भैया ने योगी सरकार द्वारा शहीदों दी गई धनराशि पर सवाल उठाते हुए कहा कि शहीदों को दी जानें वाली यह धनराशि बहुत कम है। बता दें उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलवामा में शहीद प्रदेश के जवानों को 25 लाख रुपये की राहतराशि और परिजन के एक सदस्य को नौकरी देने का घोषणा की।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार (14 फरवरी) को सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले में कुल 40 जवान शहीद हुए है। इनमें से सबसे अधिक 12 जवान उत्तर प्रदेश से शहीद हुए।

बता दें कि विधायक राजा भैया सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते हैं। उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले को लेकरट्वीट करके कहा, 'कितनी भी बड़ी राहतराशि शहीदों के परिवार का दुख कम नहीं कर सकती, फिर भी सरकार से मेरी मांग है कि उनके परिजनों को 1 करोड़ रुपये की राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये। भविष्य के लिए इसे नियम बना दिया जाये। मात्र 25 लाख की राहतराशि तो बहुत ही कम है।'

इससे पहले पुलवामा आतंकी हमले के दिन उन्होंने कहा था कि क्या हर बार की तरह इस बार भी हम सभी लोग मात्र शब्दों की ही श्रद्धांजलि देकर चुप बैठ जायेंगे? देश चाहता है कि ऐतिहासिक प्रतिक्रिया हो। पूरा हिन्दुस्तान चाहता है कि कड़ी कार्यवाही हो, सीधा हमला हो, यही पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

यूपी सरकार देगी नौकरी और 25 लाख रुपये 

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुये आतंकवादी हमले में शहीद हुये सीआरपीएफ के जवानों में से 12 उत्तर प्रदेश के हैं। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार प्रत्येक शहीद के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि, परिवार के एक व्यक्ति को राज्य सरकार की ओर से नौकरी तथा जवानों के पैतृक गांव के संपर्क मार्ग का नामकरण जवानों के नाम पर किया जायेगा।

यूपी से शहीद हुए ये जवान

इससे पहले गृह विभाग की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक चंदौली के अवधेश कुमार यादव, महाराजगंज के पंकज कुमार त्रिपाठी, शामली के अमित कुमार, शामली के ही प्रदीप कुमार, देवरिया के विजय कुमार मौर्य, मैनपुरी के राम वकील, इलाहाबाद के महेश कुमार, वाराणसी के रमेश यादव, आगरा के कौशल कुमार रावत, कन्नौज के प्रदीप सिंह, कानपुर देहात के श्याम बाबू तथा उन्नाव के अजित कुमार आजाद शामिल हैं।

टॅग्स :पुलवामा आतंकी हमलासीआरपीएफउत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

क्राइम अलर्टनाबालिग लड़की और मां को प्रलोभन देकर साहिब से शादी का दबाव, दूल्हा और उसकी मां अरेस्ट

क्राइम अलर्टBareilly poster row: मुख्य आरोपी मौलवी तौकीर रजा और 37 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल, 26 सितंबर को ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर भड़की थी

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारत अधिक खबरें

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो