पुलवामा हमला: पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब कर विदेश मंत्रालय ने दी चेतावनी, कहा- जैश पर करो कड़ी कार्रवाई, आतंकवाद का करो सफाया

By पल्लवी कुमारी | Published: February 15, 2019 02:51 PM2019-02-15T14:51:43+5:302019-02-15T14:51:43+5:30

Pulwama Kashmir terror attack: पुलवामा आतंकी हमले में 49 जवान शहीद हो चुके हैं। शहीद हुए जवानों के शव पहले दिल्‍ली लाए जाएंगे। जहां जवानों के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Pulwama attack: Foreign Secretary conveyed that Pak take immediate action against JEM | पुलवामा हमला: पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब कर विदेश मंत्रालय ने दी चेतावनी, कहा- जैश पर करो कड़ी कार्रवाई, आतंकवाद का करो सफाया

पुलवामा हमला: पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब कर विदेश मंत्रालय ने दी चेतावनी, कहा- जैश पर करो कड़ी कार्रवाई, आतंकवाद का करो सफाया

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आंतकी हमले के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब करके जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहैल महमूद ने विदेश मंत्रालय में भारत के विदेश सचिव विजय गोखले से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान उच्चायुक्त को समन भेजा था। 

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले के बाद दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विभिन्न राजनीतिक दलों एवं अन्य संगटनों ने पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन की घोषणा की है।

 पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर दिल्ली पुलिस के अलावा सीआरपीएफ के जवानों को ही सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। पाकिस्तान उच्चायोग पर सुरक्षा बढ़ाए जाने के बाद  उन्हें विदेश सचिव विजय गोखले ने मुलाकात के लिए बुलाया था। 

विदेश सचिव ने कह दिया है कि पाकिस्तान को जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ त्वरित तथा दिखने वाली कार्रवाई करनी होगी, और उसे तुरंत आतंकवाद से जुड़े गुटों और लोगों को अपनी धरती से काम करने देना बंद करना होगा। उन्होंने गुरुवार को पाकिेस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान को भी खारिज कर दिया है। 


खबरों के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग पर सुरक्षा इसलिए बढ़ाई है क्योंकि भारतीय युवा कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करने वाली है।


कांग्रेस की युवा इकाई के प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडे ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता दोपहर बाद काले झंडे के साथ पाकिस्तानी उच्चायोग की ओर कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी उच्चायोग को तत्काल बन्द किया जाए और पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। बता दें कि पाकिस्तान हमेशा से आतंकियों का पनाहगार रहा है। वहां आतंकी फल-फूल रहे हैं। जिसका नतीजा यह है कि पाकिस्तान सीरिया से भी ज्यादा खतरनाक हो गया है। 

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और स्ट्रैटजिक फॉरसाइट ग्रुप द्वारा ''ह्यूमैनिटी एट रिस्क- ग्लोबल टेरर थ्रेट इंडिकेंट'' के नाम छपी एक रिपोर्ट में कहा गया था कि आतंक की वजह से सीरिया के मुकाबले पाकिस्तान से मानवता को 3 गुना ज्यादा खतरा है। दूसरी तरफ, पाकिस्तान उन देशों की सूची में सबसे उपर है, जहां सबसे ज्यादा आतंकियों ने पनाह ली है। 

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार( 14 फरवरी) को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 49 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं।

Web Title: Pulwama attack: Foreign Secretary conveyed that Pak take immediate action against JEM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे