इस युवक ने दी अनूठी श्रद्धांजलि, अपनी पीठ पर गुदवाए 71 शहीदों के नाम

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 19, 2019 03:52 PM2019-02-19T15:52:34+5:302019-02-19T15:52:34+5:30

14 फरवरी को दोपहर करीब 3 बजे सीआरपीएफ के 2,500 से अधिक जवान 78 वाहनों के काफिले में यात्रा कर रहे थे। इस दौरान श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के लातूमोड़ में आतंकियों घात लगाकर जवानों पर हमला किया था।

Pulwama attack: Bikaner man gets martyrs’ names tattooed on body | इस युवक ने दी अनूठी श्रद्धांजलि, अपनी पीठ पर गुदवाए 71 शहीदों के नाम

इस युवक ने दी अनूठी श्रद्धांजलि, अपनी पीठ पर गुदवाए 71 शहीदों के नाम

बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ निवासी एक युवक ने शहीदों को अनूठी श्रद्धांजलि देते हुए अपने शरीर पर 71 शहीदों के नाम गुदवाए। श्रीडूंगरगढ़ के रहने वाले गोपाल सहारण ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों सहित कुल 71 शहीदों के नाम अपने शरीर पर गुदवाए हैं।

भगतसिंह यूथ ब्रिगेड से जुड़े गोपाल सहारण ने बताया कि गत 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए भीषण आतंकी हमले में करीब 40 जवान शहीद हो गए। गोपाल ने कहा ‘‘उन शहीदों के सम्मान में मैंने अपने शरीर पर 71 शहीदों के नाम गुदवाए है ताकि आम जन और आने वाली पीढ़ियों के लिए शहीदों का मान सम्मान और बढ़े तथा वे इनसे प्रेरणा ले सकें।’’ 

बता दें कि 14 फरवरी को दोपहर करीब 3 बजे सीआरपीएफ के 2,500 से अधिक जवान 78 वाहनों के काफिले में यात्रा कर रहे थे। इस दौरान श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के लातूमोड़ में आतंकियों घात लगाकर जवानों पर हमला किया। इनमें से ज्यादातर जवान छुट्टी के बाद फिर से ड्यूटी पर लौट रहे थे। इस हमले में 40 जवानों ने अपनी जान गंवा दी।

श्रीनगर से करीब 20 किलोमीटर दूर हुए इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह ने ली। पुलिस ने फिदायीन हमलावर की पहचान आदिल अहमद के रूप में की। अधिकारियों ने बताया कि वह 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था।

Web Title: Pulwama attack: Bikaner man gets martyrs’ names tattooed on body

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे