पुलवामा हमला: साजिश में शामिल 19 आतंकियों में 8 मारे गए और 9 पकड़े गए, तीन पाकिस्तानी सहित 4 अभी भी फरार

By सुरेश एस डुग्गर | Published: February 14, 2023 02:26 PM2023-02-14T14:26:45+5:302023-02-14T14:28:23+5:30

कश्मीर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने बताया है कि पुलवामा हमले के लिए जिन 19 आतंकियों को दोषी माना गया था, उनमें 8 मारे गए हैं जबकि 7 गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Pulwama anniversary: ADGP Kashmir Zone Vijay Kumar says 8 of 19 attackers killed, 7 arrested | पुलवामा हमला: साजिश में शामिल 19 आतंकियों में 8 मारे गए और 9 पकड़े गए, तीन पाकिस्तानी सहित 4 अभी भी फरार

पुलवामा हमला: साजिश में शामिल 19 आतंकियों में 8 मारे गए और 9 पकड़े गए, तीन पाकिस्तानी सहित 4 अभी भी फरार

जम्मू: साल 2019 में 14 फरवरी के दिन पुलवामा में हुए आत्मघाती मानव बम हमले का दर्द आज भी कायम है। दरअसल, इसमें हमले के लिए जिन 19 आतंकियों को दोषी माना गया था उनमें से चार आज भी आजाद घूम रहे हैं। वे जीवित हैं, जिनमें से तीन पाकिस्तानी हैं और एक कश्मीरी है।

इसकी पुष्टि कश्मीर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने भी की जब वे पुलवामा हमले की बरसी पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हमले की साजिश में शामिल 19 आतंकियों में से 8 मारे गए हैं, 7 गिरफ्तार किए गए हैं और 3 पाकिस्तानियों सहित 4 अभी भी जीवित हैं।

एडीजीपी कुमार ने 2019 में इसी दिन शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद और लगभग उनके सभी शीर्ष कमांडरों को बेअसर कर दिया गया है।

पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में जैश-ए- मोहम्मद की कश्मीर में कमर तोड़ दी गई है। यह इसी से स्पष्ट हे कि कश्मीर में अब उसके पास केवल 7-8 स्थानीय और मोसा सोलेमानी सहित 5-6 सक्रिय पाकिस्तानी हैं। वे कहते थे कि कश्मीर पुलिस उनके पीछे है।

उन्होंने कहा कि वे लगातार आतंकवादी मॉड्यूलों का भंडाफोड़ कर रहे हैं, विशेष रूप से वे नार्को-आतंकवाद और आतंक के वित्त पोषण के बाद इसमें तेजी लाई गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल ओजीडब्ल्यू के खिलाफ दर्ज मामलों को तेजी से निपटाया जा रहा है। 

ऐसे मामलों की संख्या पिछले साल अक्टूबर में 1600 से घटकर वर्तमान में 950 हो गई है और अब तक 13 दोषसिद्ध भी किए जा चुके हैं। विजय कुमार ने कश्मीर में आतंकवाद की वर्तमान परिस्थितियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में कश्मीर में कुल 37 स्थानीय आतंकवादी सक्रिय हैं और उनमें से फारूक नल्ली और रियाज छत्री सहित केवल दो पुराने हैं जबकि बाकी हाल ही में शामिल हुए हैं।

Web Title: Pulwama anniversary: ADGP Kashmir Zone Vijay Kumar says 8 of 19 attackers killed, 7 arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे