भाजपा नीत गठबंधन के सत्ता में आने पर पुडुचेरी का तमिलनाडु में विलय कर दिया जाएगा: नारायणसामी

By भाषा | Updated: February 24, 2021 16:09 IST2021-02-24T16:09:48+5:302021-02-24T16:09:48+5:30

Puducherry will be merged with Tamil Nadu if BJP-led coalition comes to power: Narayanasamy | भाजपा नीत गठबंधन के सत्ता में आने पर पुडुचेरी का तमिलनाडु में विलय कर दिया जाएगा: नारायणसामी

भाजपा नीत गठबंधन के सत्ता में आने पर पुडुचेरी का तमिलनाडु में विलय कर दिया जाएगा: नारायणसामी

पुडुचेरी, 24 फरवरी पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने बुधवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को भाजपा, एआईएनआरसी और अन्नाद्रमुक गठबंधन को समर्थन नहीं देना चाहिए क्योंकि इन दलों को, संघ शासित प्रदेश का तमिलनाडु में विलय करने में कोई हिचक नहीं होगी।

नारायणसामी ने यहां एक सभा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा ने एआईएनआरसी और अन्नाद्रमुक के साथ मिलकर मेरी सरकार को अलोकतांत्रिक और अनैतिक तरीके से साजिश कर के गिराया।”

उन्होंने कहा, “जून 2016 में मेरी सरकार बनने के पहले ही केंद्र सरकार ने मई में पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को पुडुचेरी का उप राज्यपाल बना दिया था।”

उन्होंने कहा, “इससे यह स्पष्ट रूप से सिद्ध होता है कि राजग ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची थी।”

कांग्रेस नेता नारायणसामी ने विश्वास मत परीक्षण से पहले मुख्यमंत्री पद से सोमवार को इस्तीफा दे दिया था।

उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव में भाजपा नीत गठबंधन को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ेगा और उसके सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी।

नारायणसामी ने कहा, “यदि किसी प्रकार भाजपा नीत गठबंधन सत्ता में आ गया तो संघ शासित प्रदेश के रूप में पुडुचेरी की अलग पहचान समाप्त हो जाएगी और तमिलनाडु के साथ इसका विलय कर दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Puducherry will be merged with Tamil Nadu if BJP-led coalition comes to power: Narayanasamy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे