पुडुचेरी विस का सोमवार को विशेष सत्र

By भाषा | Published: January 17, 2021 08:12 PM2021-01-17T20:12:06+5:302021-01-17T20:12:06+5:30

Puducherry Vis special session on Monday | पुडुचेरी विस का सोमवार को विशेष सत्र

पुडुचेरी विस का सोमवार को विशेष सत्र

पुडुचेरी, 17 जनवरी पुडुचेरी विधानसभा का एक विशेष संक्षिप्त सत्र सोमवार को आहूत किया गया है। सत्र में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया जा सकता है।

विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को रविवार को बताया कि विधानसभा अध्यक्ष वीपी शिवकोलुंधू ने सत्र बुलाया है।

विधानसभा का बजट सत्र पिछले साल जुलाई में करीब एक हफ्ते चला था।

विधानसभा अध्यक्ष ने पिछले साल 25 जुलाई को सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी थी।

विधानसभा में शिवकोलुंधू समेत कांग्रेस के विधायकों की संख्या 14 है।

वहीं द्रमुक के तीन विधायक हैं, एक निर्दलीय विधायक है, एआईएनआईसी (मुख्य विपक्षी) के सात सदस्य हैं और अन्नाद्रमुक के चार विधायक हैं तथा भाजपा के विधायकों की संख्या आज जी शंकर के निधन के बाद दो रह गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Puducherry Vis special session on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे