कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश : पूनियां

By भाषा | Updated: October 26, 2021 21:37 IST2021-10-26T21:37:45+5:302021-10-26T21:37:45+5:30

Public outrage against Congress government: Poonia | कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश : पूनियां

कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश : पूनियां

जयपुर, 26 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने मंगलवार को दावा किया कि कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है, बढ़ी हुई बिजली दरें, अघोषित बिजली कटौती, सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी, बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था इत्यादि प्रमुख जनहित के मुद्दे हैं, जिनको लेकर सरकार ने वादाखिलाफी की है, इससे राजस्थान की जनता त्रस्त है और वल्लभनगर के लोग भी इससे अछूते नहीं हैं।’’

पूनियां ने वल्लभनगर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के सिलसिले में मंगलवार को प्रचार अभियान के दौरान वहां के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशी हिम्मत सिंह झाला को विजय बनाने की अपील की।

उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय (2023) में राजस्थान से कांग्रेस हमेशा के लिये मुक्त हो जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Public outrage against Congress government: Poonia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे