मुंबई की तरह दिल्ली में भी ‘ड्राइव इन टीकाकरण केंद्र’ बनाने के लिए जनहित याचिका
By भाषा | Updated: May 8, 2021 19:21 IST2021-05-08T19:21:14+5:302021-05-08T19:21:14+5:30

मुंबई की तरह दिल्ली में भी ‘ड्राइव इन टीकाकरण केंद्र’ बनाने के लिए जनहित याचिका
नयी दिल्ली, आठ मई दिल्ली उच्च न्यायालय में शनिवार को एक जनहित याचिका दायर कर केंद्र और दिल्ली सरकार को मुंबई की तरह राष्ट्रीय राजधानी में भी स्टेडियम सहित खुले स्थान पर ‘ड्राइव इन टीकाकरण केंद्र’ बनाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया।
याचिका दायर करने वाले दिल्ली के कारोबारी अमनदीप अग्रवाल चाहते हैं कि मुंबई की तरह दिल्ली में भी ड्राइव इन टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाए ताकि लोग टीका लगवाने के समय एक दूसरे के संपर्क में नहीं आए और सामाजिक दूरी का पालन कर सके।
वकील ऋषभ अग्रवाल के जरिये दायर याचिका में कहा गया है कि कर्फ्यू या लॉकडाउन लगाने का उद्देश्य असफल हो जाएगा अगर लोग टीकाकारण केंद्रों और अस्पतालों में टीका लगवाने के लिए बंद स्थान पर कतार में या भीड़ में खड़े होंगे।
याचिका में कहा गया कि खुले में टीकाकरण केंद्र स्थापित करने से चिकित्सा कर्मियों और अस्पताल के आधारभूत संरचना पर भी दबाव कम होगा जो पहले ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से चुनौती का सामना कर रहे हैं।
याचिकाकर्ता ने कहा,‘‘ ड्राइव इन टीकाकरण केंद्र लोगों को यथाशीघ्र बिना किसी अन्य के संपर्क में आए टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।