दिल्ली सरकार द्वारा नगर निकायों को आवंटित कोष की जानकारी के लिए जनहित याचिका दायर

By भाषा | Published: January 22, 2021 07:56 PM2021-01-22T19:56:17+5:302021-01-22T19:56:17+5:30

Public interest litigation filed for information about funds allocated by Delhi government to civic bodies | दिल्ली सरकार द्वारा नगर निकायों को आवंटित कोष की जानकारी के लिए जनहित याचिका दायर

दिल्ली सरकार द्वारा नगर निकायों को आवंटित कोष की जानकारी के लिए जनहित याचिका दायर

नयी दिल्ली, 22 जनवरी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अभिषेक दत्त ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर महानगर की सरकार द्वारा तीनों नगर निगमों को आवंटित की गई राशि एवं निकायों द्वारा खर्चे की विस्तृत जानकारी मुहैया कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।

उन्होंने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 13 साल से नगर निगमों पर काबिज भाजपा ने वर्ष 2017 के घोषणा पत्र में कहा था कि अगर दिल्ली सरकार धन मुहैया नहीं कराएगी तो वह केंद्र से धन लेगी।

दत्त ने दावा किया, ‘‘ मौजूदा समय में नगर निगमों की हालत यह हो गई है कि न तो केंद्र से और न ही अरविंद केजरीवाल सरकार से उन्हें कोई धन मिल रहा है।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि इससे महामारी के खिलाफ लड़ रहे कोरोना योद्धाओं की तनख्वाह देने में ‘ बाधा’ उत्पन्न हो रही है जिन्होंने कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन और उसके बाद भी अपनी जान को खतरे में डाल कर निर्धारित अवधि से अधिक समय तक काम किया।

उल्लेखनीय है कि दत्त स्वयं पार्षद हैं और दक्षिण दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस नेता हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Public interest litigation filed for information about funds allocated by Delhi government to civic bodies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे