महिला आश्रय स्थलों में सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकीय परामर्श मुहैया कराया जाए: दिल्ली सरकार

By भाषा | Published: June 1, 2021 10:40 AM2021-06-01T10:40:58+5:302021-06-01T10:40:58+5:30

Provide best medical counseling in women's shelters: Delhi government | महिला आश्रय स्थलों में सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकीय परामर्श मुहैया कराया जाए: दिल्ली सरकार

महिला आश्रय स्थलों में सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकीय परामर्श मुहैया कराया जाए: दिल्ली सरकार

नयी दिल्ली, एक जून दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग (डब्ल्यूसीडी) ने महिला आश्रय स्थलों और वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) को सलाह दी है कि वे वहां रहने वाली महिलाओं को कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकीय परामर्श मुहैया कराएं।

डब्ल्यूसीडी ने मौजूदा हालात में महिलाओं के सामने आने वाली परेशानियों के संबंध में शहर के आश्रय स्थलों को परामर्श जारी किया।

परामर्श में कहा गया है, ‘‘कोविड-19 वैश्विक महामारी संबंधी मौजूदा हालात के मद्देनजर यह वांछनीय है कि सभी आश्रय स्थलों/ओएससी में रहने वाली महिलाओं को योग्य चिकित्सकों से सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराया जाए।’’

राष्ट्रीय राजधानी में सरकार द्वारा संचालित तीन और गैर सरकारी संगठनों द्वारा संचालित 13 महिला आश्रय गृह हैं। इसके अलावा दिल्ली के 11 जिलों में 11 सखी (ओएससी)केंद्र संचालित किए जा रहे हैं।

ओएससी सेवाओं में परेशान महिलाओं को अस्थायी आश्रय, चिकित्सा सहायता, पुलिस सहायता, कानूनी सहायता और मनो-सामाजिक परामर्श मुहैया कराया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Provide best medical counseling in women's shelters: Delhi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे