दिल्ली में हिंसा को लेकर बांग्लादेश में विरोध, हजारों मुसलमानों ने निकाला जुलूस

By भाषा | Published: February 29, 2020 05:55 AM2020-02-29T05:55:46+5:302020-02-29T05:55:46+5:30

हसीना के पिता रहमान ने 1971 में तत्कालीन पाकिस्तान से नौ महीने तक चले युद्ध दौरान राजनीतिक आंदोलन का नेतृत्व किया जिससे बांग्लादेश का अलग राष्ट्र के रूप में उदय हुआ।

Protests in Bangladesh over violence in Delhi, thousands of Muslims took out procession | दिल्ली में हिंसा को लेकर बांग्लादेश में विरोध, हजारों मुसलमानों ने निकाला जुलूस

दिल्ली में हिंसा को लेकर बांग्लादेश में विरोध, हजारों मुसलमानों ने निकाला जुलूस

Highlightsप्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से स्वतंत्रता सेनानी शेख मुजीबुर रहमान की 100 वीं जयंती पर अगले माह आयोजित होने वाले समारोह में मोदी को आमंत्रित करने की योजना को रद्द करने की मांग की।ढाका में बैतुल मकरम मस्जिद से हजारों मुस्लिमों ने जुलूस निकाला। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की।

दिल्ली में हुई हिंसा जिसमें 40 से अधिक लोगों की मौत और कई अन्य घायल हुए के विरोध में बांग्लादेश की राजधानी में हजारों मुसलमानों ने शुक्रवार को मुख्य मस्जिद से जुलूस निकाला। उन्होंने हिंदू-मुस्लिमों के बीच तनाव भड़काने के लिए भारत सरकार की निंदा की।

शुक्रवार की नमाज़ के बाद ढाका में बैतुल मकरम मस्जिद से हजारों मुस्लिमों ने जुलूस निकाला। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से स्वतंत्रता सेनानी शेख मुजीबुर रहमान की 100 वीं जयंती पर अगले माह आयोजित होने वाले समारोह में मोदी को आमंत्रित करने की योजना को रद्द करने की मांग की।

हसीना के पिता रहमान ने 1971 में तत्कालीन पाकिस्तान से नौ महीने तक चले युद्ध दौरान राजनीतिक आंदोलन का नेतृत्व किया जिससे बांग्लादेश का अलग राष्ट्र के रूप में उदय हुआ।

Web Title: Protests in Bangladesh over violence in Delhi, thousands of Muslims took out procession

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे