प्रदर्शनकारी नर्सों ने उप मुख्यमंत्री पवार की कार रोकने की कोशिश की

By भाषा | Published: June 18, 2021 08:44 PM2021-06-18T20:44:10+5:302021-06-18T20:44:10+5:30

Protesting nurses tried to stop Deputy Chief Minister Pawar's car | प्रदर्शनकारी नर्सों ने उप मुख्यमंत्री पवार की कार रोकने की कोशिश की

प्रदर्शनकारी नर्सों ने उप मुख्यमंत्री पवार की कार रोकने की कोशिश की

बीड, 18 जून स्थायी नौकरी समेत अपनी अन्य मांगों को सौंपने के लिए शुक्रवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के काफिले को रोकने की कोशिश करने वाली नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों के एक समूह को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज किया।

कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद सरकारी अस्पतालों में संविदा आधार पर इन कर्मियों की भर्ती की गयी थी। संविदा की अवधि समाप्त होने के बाद इनमें से कुछ की नौकरी चली गयी थी।

पवार ने आज जिले के प्रभारी मंत्री धनंजय मुंडे, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे तथा स्थानीय विधायकों के साथ कोविड-19 के हालात पर और खरीफ के मौसम को लेकर तैयारियों के लिए बीड जिलाधिकारी के कार्यालय में समीक्षा बैठक में भाग लिया।

जब पवार बैठक से लौट रहे थे तो स्वास्थ्य कर्मियों ने उनकी कार को रोकने की कोशिश की। एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज किया और 100 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘हम पवार और टोपे को ज्ञापन सौंपना चाहते थे लेकिन वे रुके नहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Protesting nurses tried to stop Deputy Chief Minister Pawar's car

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे