लाइव न्यूज़ :

मप्र के उज्जैन में पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी के खिलाफ दक्षिणपंथी संगठनों का विरोध प्रदर्शन

By भाषा | Updated: August 21, 2021 21:02 IST

Open in App

मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में कुछ दक्षिणपंथी संगठनों और भगवा वस्त्र पहने धार्मिक नेताओं ने शनिवार को पाकिस्तान का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया और दो दिन पहले मुहर्रम के मौके पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की। इस बीच, उज्जैन के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने शनिवार को फोन पर ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया कि पुलिस ने नारेबाजी करने के आरोप में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या दस हो गई है। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार और शुक्रवार के बीच गिरफ्तार किए गए सात लोगों को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शेष तीन लोग पुलिस हिरासत में हैं। शुक्रवार को इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि उनकी सरकार ‘‘ तालिबान जैसी ’’ मानसिकता को बर्दाश्त नहीं करेगी। पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार रात को उज्जैन की गीता कॉलोनी में मुहर्रम के मौके पर एक कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए। शहर के जीवाजी गंज थाने के प्रवक्ता ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 124 (ए) (देशद्रोह), 153 (दंगे के लिए उकसाने हेतु) और 188 (लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। शुक्ला ने कहा, ‘‘ हमने नारे लगाने वाले 16 लोगों की पहचान की है तथा अन्य लोगों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।’’ मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल में शुक्रवार को मीडिया से कहा, ‘‘मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि उज्जैन में जो घटना हुई है,उस पर हमने सख्त रुख अपनाया है। लोग गिरफ्तार किये गये। तालिबानी मानसिकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत का हर नागरिक देशभक्त है, अपवाद छोड़ दें तो। लेकिन जो तालिबानी मानसिकता का समर्थन करेगा या राष्ट्र विरोधी गतिविधि करने का प्रयास करेगा, उसको कुचल दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

भारतविश्वरंग 2025: प्रतिभागियों और दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराइयों से जोड़ा

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतपंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर भोपाल के कटारा-बर्रई में बनेगा बड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित