रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए समिति बनाने का प्रस्ताव, इस देश ने कहा- पीएम मोदी को भी जरूर शामिल करना चाहिए

By भाषा | Published: September 23, 2022 12:21 PM2022-09-23T12:21:18+5:302022-09-23T12:25:05+5:30

मैक्सिको ने रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापित करने के लिए एक समिति बनाने का प्रस्ताव रखा है। साथ ही मैक्सिको ने कहा कि इसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शामिल किया जाना चाहिए।

Proposal to form committee to stop Russia-Ukraine war, Mexico demands PM Modi to be included in it | रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए समिति बनाने का प्रस्ताव, इस देश ने कहा- पीएम मोदी को भी जरूर शामिल करना चाहिए

रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए समिति बनाने और उसमें पीएम मोदी को भी शामिल करने की मांग (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी, पोप फ्रांसिस और एंतोनियो गुतारेस की सदस्यता वाली समिति बनाने का प्रस्ताव।मैक्सिको ने संयुक्त राष्ट्र में रखा प्रस्ताव, कहा- मध्यस्थता के लिए उचित स्थान बनाना होगा।

पिट्सबर्ग: मैक्सिको ने रूस एवं यूक्रेन के बीच स्थायी शांति स्थापित करने की कोशिश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पोप फ्रांसिस और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस की सदस्यता वाली एक समिति के गठन का प्रस्ताव रखा है। यूक्रेन पर न्यूयॉर्क में बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक चर्चा के दौरान मैक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो लुइस एब्रार्ड कासौबोन ने यह प्रस्ताव रखा।

प्रधानमंत्री मोदी ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन की 22वीं बैठक के इतर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी और उनसे कहा था कि ‘‘आज का दौर युद्ध का दौर नहीं है।’’ मोदी के बयानों का अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन समेत पश्चिमी देशों ने स्वागत किया था। मैक्सिको के विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘अपने शांतिप्रिय रुख के अनुसार, मैक्सिको का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को शांति स्थपित करने के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की कोशिश करनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के मध्यस्थता के प्रयासों को मजबूत करने के लिए आपके सामने मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर का एक प्रस्ताव रखता हूं कि अन्य राष्ट्राध्यक्षों और सरकारों की भागीदारी वाली ‘यूक्रेन वार्ता एवं शांति समिति’ का गठन किया जाए, जिसमें यदि संभव हो सके तो नरेंद्र मोदी और पोप फ्रांसिस को शामिल किया जाए।’’

मंत्री ने कहा कि इस समिति का लक्ष्य वार्ता के लिए नया तंत्र बनाना और भरोसा कायम करने, तनाव कम करने और स्थायी शांति का मार्ग खोलने के उद्देश्य से मध्यस्थता के लिए उचित स्थान बनाना होगा।

Web Title: Proposal to form committee to stop Russia-Ukraine war, Mexico demands PM Modi to be included in it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे