एनईपी लागू करने में प्रगति, 14 इंजीनियरिंग कॉलेज क्षेत्रीय भाषाओं में तकनीकी शिक्षा देंगे: प्रधान

By भाषा | Updated: September 20, 2021 21:27 IST2021-09-20T21:27:31+5:302021-09-20T21:27:31+5:30

Progress in implementation of NEP, 14 engineering colleges to provide technical education in regional languages: Pradhan | एनईपी लागू करने में प्रगति, 14 इंजीनियरिंग कॉलेज क्षेत्रीय भाषाओं में तकनीकी शिक्षा देंगे: प्रधान

एनईपी लागू करने में प्रगति, 14 इंजीनियरिंग कॉलेज क्षेत्रीय भाषाओं में तकनीकी शिक्षा देंगे: प्रधान

तिरुचिरापल्ली, 20 सितंबर केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को लागू करने में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है और इसकी प्रमुख सिफारिशों में से एक के अनुरूप, आठ राज्यों के 14 इंजीनियरिंग कॉलेज पांच क्षेत्रीय भाषाओं में तकनीकी शिक्षा प्रदान करेंगे।

मंत्री ने कहा कि यह कदम देश की क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देगा और ‘‘यह सुनिश्चित करेगा कि हमारे इच्छुक युवा भाषा की बाधाओं की चिंता किए बिना तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सकें।’’

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) तिरुचिरापल्ली में सात करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए उन्नत विनिर्माण में उत्कृष्टता केंद्र का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘एनईपी में कई सिफारिशें की गई हैं। यह हमारे छात्रों को पसंद का विषय चुनने की आजादी प्रदान कर सशक्त बनाएगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जब हम नीति को पूरी तरह से लागू करेंगे तो आप हमारी शिक्षा प्रणाली में जबरदस्त बदलाव देखेंगे।’’

प्रधान ने कहा, ‘‘ज्ञान, आधुनिक अर्थव्यवस्था की प्रेरक शक्ति बन गया है, ऐसे में यह अनिवार्य हो गया है कि हम अपने शिक्षा तंत्र को 21 वीं सदी के अनुरूप बदलें। यह इसकी मूल भावना में है। अब हमारे पास एनईपी 2020 है। यह सभी को सुलभ, सहज, उचित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने को बढ़ावा देता है।’’ उन्होंने कहा कि यह विजन दस्तावेज राष्ट्र को भविष्य के लिए एक खाका प्रदान करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Progress in implementation of NEP, 14 engineering colleges to provide technical education in regional languages: Pradhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे