प्रोफेशनल आइकन विदर्भः बोले बाबा रामदेव, मैंने कोलगेट का आधा गेट बंद कर दिया

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 22, 2018 08:47 PM2018-02-22T20:47:46+5:302018-02-22T20:59:33+5:30

लोकमत के सौ साल पूरे होने पर नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने किया संबोधित।

professional icon vidharava: baba ramdev attacks on colgate company | प्रोफेशनल आइकन विदर्भः बोले बाबा रामदेव, मैंने कोलगेट का आधा गेट बंद कर दिया

प्रोफेशनल आइकन विदर्भः बोले बाबा रामदेव, मैंने कोलगेट का आधा गेट बंद कर दिया

मुंबई, 22 फरवरीः बाबा रामदेव ने गुरुवार को महाराष्ट्र के नागपुर में प्रोफेशनल आइकन विदर्भ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम लोकमत की ओर से आयोजित किया जा रहा है।  इस दौरान बाबा रामदेव ने लोगों को योगासन के गुरु सिखाए और स्वस्थ रहने के लिए उनसे खाने-पीने को लेकर ध्यान देने की जरूरत बताई।

एक सवाल के जवाब में रामदेव बाबा ने विदेशी कंपनियों पर हमला बोला और कहा कि मेरा उद्देश्य विदेशी कंपनियों की लूट से बचाना है। मैंने कोलगेट का आधा गेट बंद कर दिया। 

उन्होंने अपने बारे में बताते हुए कहा मैं कर्मयोगी हूं और एक साधारण जीवन जीता हूं। वहीं, संतरे को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि अक्टूबर आने से पहले विदर्भ में 800 टन संतरा का जूस निकलवाने का काम शुरू हो जाएगा और जूस को सस्ता बेचा जाएगा क्योंकि मैं संतरे के छिलके से तेल भी निकाल लेता हूं।

उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि दीपावली तक वह गाय का दूध लॉन्च करेंगे। इसके अलावा उनसे नरेंद्र मोदी सरकार के किए गए अच्छे दिन के वादे पर भी सवाल किया गया, जिसका उन्होंने समर्थन किया था। इस सवाल से किनारा करते हुए बाबा रामदेव ने कहा अच्छे दिन सुबह-सुबह योगा करने से आएंगे।  

Web Title: professional icon vidharava: baba ramdev attacks on colgate company

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे