रेमडेसिविर इंजेक्शनों की उत्पादन क्षमता बढ़ाई जा रही है: केन्द्र

By भाषा | Updated: April 22, 2021 00:10 IST2021-04-22T00:10:50+5:302021-04-22T00:10:50+5:30

Production capacity of Remedicivir injections being increased: Center | रेमडेसिविर इंजेक्शनों की उत्पादन क्षमता बढ़ाई जा रही है: केन्द्र

रेमडेसिविर इंजेक्शनों की उत्पादन क्षमता बढ़ाई जा रही है: केन्द्र

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल केन्द्र सरकार ने वायरल-रोधी दवा रेमडेसिविर की कमी की खबरों के बीच बुधवार को बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की उत्पादन क्षमता को मौजूदा प्रतिमाह 38 लाख शीशियों से बढ़ाकर 74 लाख शीशी किया जा रहा है।

केन्द्र ने यह भी कहा कि 20 अतिरिक्त उत्पादन इकाइयों को भी मंजूरी दे दी गई है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''सरकार की ओर से इस संबंध में निर्माताओं को भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। उत्पादन क्षमता को मौजूदा प्रतिमाह 38 लाख शीशियों से बढ़ाकर 74 लाख शीशी करने के प्रयास जारी हैं। साथ ही 20 अतिरिक्त उत्पादन इकाइयों को भी मंजूरी दे दी गई है। रेमडेसिविर की घरेलू मांग को पूरा करने के लिये 11 अप्रैल को इसके निर्यात पर पाबंदी लगाई जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Production capacity of Remedicivir injections being increased: Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे