प्रोडयूसर्स गिल्ड ने टाइम्स नाऊ के साथ दीवानी मुकदमे को सुलझाया

By भाषा | Updated: June 22, 2021 16:25 IST2021-06-22T16:25:02+5:302021-06-22T16:25:02+5:30

Producers Guild settles civil suit with Times Now | प्रोडयूसर्स गिल्ड ने टाइम्स नाऊ के साथ दीवानी मुकदमे को सुलझाया

प्रोडयूसर्स गिल्ड ने टाइम्स नाऊ के साथ दीवानी मुकदमे को सुलझाया

मुंबई, 22 जून प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने फिल्म उद्योग के खिलाफ कथित ‘‘गैरजिम्मेदाराना, अपमानजनक और मानहानि करने वाली टिप्पणी’’ से संबंधित अपने दीवानी मुकदमे को अंग्रेजी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ के साथ सुलझा लिया है।

गिल्ड और टाइम्स नाऊ ने एक संयुक्त बयान में कहा कि चैनल ‘केबल टेलीविजन नेटवर्क्स रूल्स’ के तहत कार्यक्रम संहिता के प्रावधानों का अनुपालन करने के लिए सहमत हो गया है।

गौरतलब है कि पिछले साल चार फिल्म उद्योग संगठनों और 34 निर्माताओं ने एक याचिका दायर कर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाऊ को हिन्दी फिल्म उद्योग के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने तथा विभिन्न मुद्दों पर उसके (फिल्म उद्योग के) लोगों के खिलाफ ‘मीडिया ट्रायल’ करने से रोकने की मांग की थी।

मुकदमा चार बॉलीवुड उद्योग एसोसिएशनों और आमिर खान, शाहरूख खान, सलमान खान, करन जौहर, अजय देवगन, अनिल कपूर, रोहित शेट्टी के प्रोडक्शन हाउस सहित 34 मुख्य निर्माताओं तथा यश राज फिल्म और आरएस इंटरटेनमेंट ने दायर किया था। उन्होंने यह मांग की थी कि फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों की निजता में दखलअंदाजी करने से चैनलों पर रोक लगाई जाए।

गिल्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर टाइम्स नेटवर्क के साथ एक संयुक्त बयान साझा किया गया है और लिखा हुआ है कि विषय को सुलझा लिया गया है।

बयान में कहा गया है, ‘‘वादी और टाइम्स नाऊ इस बात की पुष्टि करते हैं कि उन्होंने विषय को सुलझा लिया है और सहमति की शर्तों के साथ विषय के निस्तारण के लिए अर्जी माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष स्वीकृति के लिए लंबित है। ’’

बयान में कहा गया है, ‘‘...टाइम्स नाऊ केबल टेलीविजन नेटवर्क (नियमन) अधिनियम, 1995 और केबल टेलीविजन नेटवर्क रूल्स,1994 के तहत कार्यक्रम संहित का आनुपालन करने का वादा करता है। साथ ही, यह शपथ लेता है कि टाइम्स नाऊ चैनल पर ऐसी कोई भी सामग्री प्रकाशित या प्रसारित नहीं करेगा जो वादियों (हिन्दी फिल्म उद्योग) के लिए अपमानजनक हो।’’

गौरतलब है कि मुकदमे के जरिए रिपब्लिक टीवी, इसके प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी और संवाददाता प्रदीप भंडारी, टाइम्स नाऊ, इसके प्रधान संपादक राहुल शिवशंकर और समूह संपादक नविका कुमार के अलावा अज्ञात प्रतिवादियों तथा सोशल मीडिया मंचों को यह निर्देश देने की मांग की गई थी कि वे बॉलीवुड के खिलाफ कथित गैर जिम्मेदाराना, अपमानजक और मानहानि करने वाली टिप्पणी करने से दूर रहें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Producers Guild settles civil suit with Times Now

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे