योगी से मिले वेब सीरीज के निर्माता व कलाकार

By भाषा | Updated: February 13, 2021 22:20 IST2021-02-13T22:20:20+5:302021-02-13T22:20:20+5:30

Producer and artist of web series met Yogi | योगी से मिले वेब सीरीज के निर्माता व कलाकार

योगी से मिले वेब सीरीज के निर्माता व कलाकार

लखनऊ, 13 फरवरी वेब सीरीज ‘इंस्‍पेक्‍टर अविनाश’ की टीम के सदस्यों ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में वेब सीरीज के निर्माता राहुल मित्रा, निर्देशक नीरज पाठक, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला तथा अभिनेता रणदीप हुड्डा प्रमुख थे।

शनिवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार फिल्म जगत के इन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान बताया, ''यह वेब सीरीज प्रदेश पुलिस के एक सेवानिवृत्‍त पुलिस इंस्‍पेक्‍टर के कार्यों से प्रेरित है। इसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर की जाएगी।''

मुख्यमंत्री ने सुगम शूटिंग कार्य हेतु हर सम्भव सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में फिल्म निर्माण से जुड़ी गतिविधियों को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए फिल्म नीति के अंतर्गत विभिन्न प्रावधान किये गये हैं।

फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा ने ‘नमामि गंगे कार्यक्रम’ के तहत प्रदेश में गंगा एवं उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ एवं निर्मल बनाये जाने के सफल प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में अब गंगा नदी में डॉल्फिन फिर से दिखने लगी हैं और गंगा नदी में डॉल्फिन का देखा जाना नदी की स्वच्छता और निर्मलता का एक स्पष्ट संकेतक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Producer and artist of web series met Yogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे