ओडिशा विधानसभा की कार्यवाही सत्तापक्ष-विपक्ष के विधायकों की नारेबाजी के बीच स्थगित

By भाषा | Updated: December 7, 2021 15:40 IST2021-12-07T15:40:04+5:302021-12-07T15:40:04+5:30

Proceedings of Odisha Assembly adjourned amid sloganeering by ruling-opposition MLAs | ओडिशा विधानसभा की कार्यवाही सत्तापक्ष-विपक्ष के विधायकों की नारेबाजी के बीच स्थगित

ओडिशा विधानसभा की कार्यवाही सत्तापक्ष-विपक्ष के विधायकों की नारेबाजी के बीच स्थगित

भुवनेश्वर, सात दिसंबर ओडिशा में सत्ताधारी बीजू जनता दल और विपक्षी दलों – भाजपा व कांग्रेस- के विधायकों के मंगलवार को विधानसभा में अध्यक्ष के आसन के सामने आकर एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद विधानसभाध्यक्ष एस एन पात्रो ने सदन की कार्यवाही शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

प्रश्नकाल के लिए सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही सभी दलों के सदस्य अध्यक्ष के आसन के समक्ष पहुंच गए और एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने जहां अध्यक्ष के आसन के सामने घंटी बजाकर प्रदर्शन किया, वहीं कांग्रेस सदस्यों ने कालाहांडी महिला शिक्षक अपहरण और हत्या मामले में मुख्य आरोपी के साथ कथित संबंध के लिए गृह राज्य मंत्री डीएस मिश्रा को हटाने और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर नारेबाजी की।

सत्ताधारी बीजद सदस्य भी नारेबाजी में शामिल हो गए और उन्होंने विपक्षी सदस्यों पर 'गंगा जल' छिड़का, जिससे वे अपने अहंकार को त्यागकर चर्चा के लिए आगे आएं। यह पहली बार है जब सत्तापक्ष के सदस्यों ने सदन में अध्यक्ष के आसन के सामने आकर प्रदर्शन किया।

घंटी और नारेबाजी के शोर के बीच विधानसभा अध्यक्ष एस एन पात्रो सत्तापक्ष व विपक्षी सदस्यों से बार-बार बैठ जाने का आग्रह करते रहे लेकिन जब इसका कोई असर नहीं हुआ तो उन्होंने कार्यवाही को स्थगित कर दिया।

सोमवार को अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का कोई नतीजा नहीं निकलने के बाद यह लगातार छठा दिन था, जब सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Proceedings of Odisha Assembly adjourned amid sloganeering by ruling-opposition MLAs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे