मुठभेड़ में इनामी नक्सली ढेर

By भाषा | Updated: January 16, 2021 21:44 IST2021-01-16T21:44:45+5:302021-01-16T21:44:45+5:30

Prize Naxalites killed in encounter | मुठभेड़ में इनामी नक्सली ढेर

मुठभेड़ में इनामी नक्सली ढेर

बीजापुर, 16 जनवरी छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में आठ लाख रुपये के इनामी नक्सली को मार गिराया है।

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने शनिवार को बताया कि जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुटरू और केतुलनार गांव के मध्य जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ में फरसेगढ़ एलओएस का डिप्टी कमाण्डर सायबो उर्फ रानू को मार गिराया है।

सुंदरराज ने बताया कि मारे गए नक्सली के सर पर आठ लाख रूपए का इनाम घोषित है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुटरू थाना क्षेत्र में डीआरजी और जिला बल के संयुक्त दल को गस्त में रवाना किया गया था। दल जब कुटरू और केतुलनार गांव के मध्य जंगल में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए। बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से नक्सली सायबो का शव, पिस्टल, विस्फोटक लगा बाण और अन्य सामान बरामद किया गया।

सुंदरराज ने बताया कि मारे गए नक्सली के खिलाफ कुटरू, फरसेगढ़, बेदरे, भोपालपटनम थाना क्षेत्र में कई अपराधों में शामिल होने का आरोप है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prize Naxalites killed in encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे