'राहुल गांधी न कभी किसी से डरे हैं और न कभी किसी से डरेंगे', भाई को अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा

By मनाली रस्तोगी | Published: March 23, 2023 02:19 PM2023-03-23T14:19:40+5:302023-03-23T14:22:19+5:30

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने "मोदी उपनाम" संबंधी टिप्पणी को लेकर सूरत की एक अदालत द्वारा राहुल गांधी को दो साल कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद गुरुवार को कहा कि उनके भाई न कभी किसी से डरे हैं और न कभी किसी से डरेंगे।

Priyanka Gandhi Vadra tweets after Rahul Gandhi was found guilty in criminal defamation case filed against him over his Modi surname remark | 'राहुल गांधी न कभी किसी से डरे हैं और न कभी किसी से डरेंगे', भाई को अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा

'राहुल गांधी न कभी किसी से डरे हैं और न कभी किसी से डरेंगे', भाई को अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा

Highlightsप्रियंका गांधी ने कहा कि डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।उन्होंने कहा कि सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।राहुल गांधी ने कहा कि मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने "मोदी उपनाम" संबंधी टिप्पणी को लेकर सूरत की एक अदालत द्वारा राहुल गांधी को दो साल कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद गुरुवार को कहा कि उनके भाई न कभी किसी से डरे हैं और न कभी किसी से डरेंगे। प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, "डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।"

उन्होंने आगे लिखा, "मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।" बता दें कि अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी ने महात्मा गांधी के एक कथन को उद्धृत करते हुए ट्वीट किया, "मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।"

उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने "मोदी उपनाम" संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें गुरुवार को दो साल कारावास की सजा सुनाई। 

अदालत ने राहुल गांधी को जमानत भी दे दी और उनकी सजा पर 30 दिन की रोक लगा दी, ताकि कांग्रेस नेता उसके फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती दे सकें। फैसला सुनाए जाते समय राहुल गांधी अदालत में मौजूद थे। वह आज सुबह सूरत पहुंचे। 

Web Title: Priyanka Gandhi Vadra tweets after Rahul Gandhi was found guilty in criminal defamation case filed against him over his Modi surname remark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे