प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- LIC का पैसा घाटे वाली कंपनियों में लगा रही है बीजेपी

By भाषा | Published: September 20, 2019 10:01 AM2019-09-20T10:01:54+5:302019-09-20T10:01:54+5:30

दरअसल, एलआईसी ने जिन कंपनियों में निवेश किया था, उन कंपनियों की बाजार पूंजी में काफी गिरावट दर्ज की गई है। 

Priyanka Gandhi targets Modi government, says investing LIC money in loss making companies | प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- LIC का पैसा घाटे वाली कंपनियों में लगा रही है बीजेपी

प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- LIC का पैसा घाटे वाली कंपनियों में लगा रही है बीजेपी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए शुक्रवार को दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का पैसा घाटे वाली कंपनियों में लगाकर देश के आम लोगों के भरोसे को चकनाचूर कर रही है।

उन्होंने ट्वीट किया, "भारत में एलआईसी भरोसे का दूसरा नाम है। आम लोग अपनी मेहनत की कमाई भविष्य की सुरक्षा के लिए एलआईसी में लगाते हैं, लेकिन भाजपा सरकार उनके भरोसे को चकनाचूर करते हुए एलआईसी का पैसा घाटे वाली कम्पनियों में लगा रही है। ''

उन्होंने सवाल किया, ''ये कैसी नीति है जो केवल नुकसान नीति बन गई है?" प्रियंका ने जिस मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया उसके मुताबिक शेयर बाजार में बिकवाली का असर कई कंपनियों पर भी पड़ रहा है और बीते ढाई महीने में एलआईसी को शेयर बाजार में निवेश से करीब 57,000 करोड़ रुपये की चपत लग चुकी है।

दरअसल, एलआईसी ने जिन कंपनियों में निवेश किया था, उन कंपनियों की बाजार पूंजी में काफी गिरावट दर्ज की गई है। 

Web Title: Priyanka Gandhi targets Modi government, says investing LIC money in loss making companies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे