नई दिल्ली: मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाते हुए वायरल वीडियो मामले पर विवाद के बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 77 दिनों तक चुप रहने के बाद मणिपुर मुद्दे पर बोलने के लिए मजबूर हुए। गांधी ने आगे कहा कि पूर्वोत्तर राज्य के मुद्दे पर बोलते हुए पीएम मोदी ने राजनीति का मिश्रण किया और उन राज्यों का नाम लिया जहां विपक्षी दलों का शासन है।
मणिपुर में एक समुदाय के लोगों की भीड़ द्वारा दूसरे समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की चार मई की घटना का वीडियो सामने आया, जिसके बाद राज्य के पर्वतीय हिस्से में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है और मामले पर तीखी प्रतिक्रिया हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि अन्य पक्ष के कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड करा रहे हैं।
मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं। तब से अब तक 160 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।