प्रियंका गांधी की बैठक में फैसला- उत्तर प्रदेश की 12 सीटों पर अकेले उपचुनाव लड़ेगी कांग्रेस

By शीलेष शर्मा | Published: August 30, 2019 06:47 PM2019-08-30T18:47:02+5:302019-08-30T18:47:02+5:30

प्रियंका गांधी की बैठक में फैसला किया गया है कि उत्तर प्रदेश की 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस अकेले हुंकार भरेगी।

Priyanka Gandhi meeting decision Congress will contest alone in 12 seats in by-elections in UP | प्रियंका गांधी की बैठक में फैसला- उत्तर प्रदेश की 12 सीटों पर अकेले उपचुनाव लड़ेगी कांग्रेस

प्रियंका गांधी वाड्रा। (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के उपचुनावों के लिए पार्टी नेताओं के साथ बैठक की।बैठक फैसला किया गया है कि कांग्रेस 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अकेले उतरेगी।

कांग्रेसउत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी. यह फैसला आज कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के बीच हुई लंबी चर्चा के बाद लिया गया.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कुछ ही दिनों में 12 सीटों के लिए उप चुनाव होने है और उसके बाद 2022 में राज्य विधानसभा के लिए चुनाव होंगे.

पार्टी के 15 वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रियंका ने उन तमाम मुद्दों पर चर्चा की जो लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में कांग्रेस की पराजय का कारण बने थे. बैठक में मौजूद सदस्यों का कहना था कि प्रियंका गांधी ने एक-एक पार्टी नेता से विभिन्न मुद्दों पर पहले राय मांगी और यह जानने की कोशिश की कि राज्य में जमीनी स्तर पर पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए.

बैठक में मौजूद बेगम नूरबानो ने बताया कि प्रियंका की इस कोशिश के बाद कांग्रेस नेताओं का पराजय के कारण जो मनोबल टूट चुका था उसे भारी बल मिला है नतीजा कांग्रेस प्रत्येक जिले में अब मजबूती से खड़ी होगी और सभी वरिष्ठ नेता अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.

पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी का कहना था कि यह प्रियंका गांधी के साथ पार्टी को उत्तर प्रदेश में मजबूत करने के लिए पहली बैठक थी जिसमें सभी की राय जानने के बाद ऐसी ओर बैठकें आयोजित करने तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फिर से संगठित करने का सिलसिला शुरू करने पर राय कायम की गयी.

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में अब तक लंबे समय से कांग्रेस चुनावी तालमेल के साथ चुनाव मैदान में उतरती रही है जिसका अब तक उसे भारी खामियाजा उठाना पड़ा है.

नरसिंह राव के प्रधानमंत्री रहते हुए कांग्रेस ने बसपा के साथ चुनावी तालमेल किया था उसके बाद सपा-आरएलडी के साथ, लेकिन उसका कोई लाभ पार्टी को नहीं मिला, उलटे पार्टी सिमट कर हाशिये पर आ गई.  इस कड़वे अनुभव के बाद अब पार्टी ने अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.

Web Title: Priyanka Gandhi meeting decision Congress will contest alone in 12 seats in by-elections in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे