स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की साझा की उल्टी तस्वीर, हमलावर हुई प्रियंका चतुर्वेदी, कहा- 'हिंदू रीति-रिवाजों का मजाक...'

By मनाली रस्तोगी | Published: November 26, 2022 10:49 AM2022-11-26T10:49:38+5:302022-11-26T10:51:50+5:30

शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में राहुल गांधी की मां नर्मदा की आरती करते हुए एक उल्टी तस्वीर साझा करने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की आलोचना की।

Priyanka Chaturvedi slams Smriti Irani as she turns Rahul Gandhi's photo upside down | स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की साझा की उल्टी तस्वीर, हमलावर हुई प्रियंका चतुर्वेदी, कहा- 'हिंदू रीति-रिवाजों का मजाक...'

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की साझा की उल्टी तस्वीर, हमलावर हुई प्रियंका चतुर्वेदी, कहा- 'हिंदू रीति-रिवाजों का मजाक...'

Highlightsराहुल गांधी ने शुक्रवार को आरती करते हुए अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की थी।तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कहा था कि आज, बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक, भगवान ओंकारेश्वर मंदिर में नर्मदा आरती के साथ पूजा करने का सौभाग्य मिला।चतुर्वेदी ने ईरानी पर ट्रोल टियारा को बनाए रखने के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से आगे निकलने की कोशिश में हिंदू रीति-रिवाजों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया।

नई दिल्ली: शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में राहुल गांधी की मां नर्मदा की आरती करते हुए एक उल्टी तस्वीर साझा करने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की आलोचना की। गांधी ने शुक्रवार को आरती करते हुए अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की थी और कहा, "आज, बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक, भगवान ओंकारेश्वर मंदिर में नर्मदा आरती के साथ पूजा करने का सौभाग्य मिला।"

पीटीआई के अनुसार, प्रसिद्ध शिव मंदिर के पुजारियों ने गांधी के सिर पर पगड़ी रख दी थी और उनके कंधों पर 'ओम' लिखा हुआ दुपट्टा लपेट दिया था। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने तस्वीर को उल्टा शेयर करते हुए लिखा, "अब ठीक है।" ऐसे में चतुर्वेदी ने ईरानी पर ट्रोल टियारा को बनाए रखने के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से आगे निकलने की कोशिश में हिंदू रीति-रिवाजों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया।

प्रियंका चतुर्वेदी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "असम के सीएम को पछाड़ना है क्योंकि ट्रोल टियारा छीना जा रहा है, इसलिए ट्रोल करने की कोशिश में, टाइटल और टियारा को बरकरार रखने के लिए हिंदू रीति-रिवाजों का मजाक उड़ाते हैं।" कांग्रेस प्रवक्ता लावण्या बल्लाल ने एक ट्वीट में कहा कि मंत्री का राहुल गांधी के प्रति जुनून और नफरत हास्यास्पद चरम पर पहुंच गया है।

राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को राज्य के खंडवा जिले में पहुंची। पूर्व कांग्रेस प्रमुख, उनकी बहन और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके परिवार के सदस्यों ने मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में 'माँ नर्मदा' की आरती की। पीटीआई के अनुसार, भाई-बहन की जोड़ी ने नर्मदा नदी के तट पर ब्रह्मपुरी घाट पर पुजारियों के साथ आरती करते हुए दीपदान किया। 

Web Title: Priyanka Chaturvedi slams Smriti Irani as she turns Rahul Gandhi's photo upside down

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे