बेंगलुरु मे निजी परिवहन संघों का सोमवार को बंद का आह्वान, लाखों लोगों को हो सकती है असुविधा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 10, 2023 05:34 PM2023-09-10T17:34:40+5:302023-09-10T17:34:40+5:30

महासंघ में कुल 32 निजी परिवहन संघ शामिल हैं और अधिकांश निजी परिवहन सेवाओं के आज मध्यरात्रि से सोमवार मध्यरात्रि तक उपलब्ध नहीं रहने की आशंका है। 

Private transport associations in Bengaluru call for bandh on Monday, lakhs of people may face inconvenience | बेंगलुरु मे निजी परिवहन संघों का सोमवार को बंद का आह्वान, लाखों लोगों को हो सकती है असुविधा

बेंगलुरु मे निजी परिवहन संघों का सोमवार को बंद का आह्वान, लाखों लोगों को हो सकती है असुविधा

Highlightsकर्नाटक राज्य निजी परिवहन संघों के महासंघ ने सोमवार को ‘बंद’ का आह्वान किया हैयहां ऑटो, टैक्सी, मैक्सी कैब, मालवाहक वाहन और कॉरपोरेट बसों समेत लाखों निजी वाहन सड़कों से नदारद रह सकते हैंअधिकांश निजी परिवहन सेवाओं के आज मध्यरात्रि से सोमवार मध्यरात्रि तक उपलब्ध नहीं रहने की आशंका है

बेंगलुरु: कर्नाटक राज्य निजी परिवहन संघों के महासंघ ने सोमवार को ‘बंद’ का आह्वान किया है जिससे ऑटो, टैक्सी, मैक्सी कैब, मालवाहक वाहन और कॉरपोरेट बसों समेत लाखों निजी वाहन सड़कों से नदारद रह सकते हैं। बंद से स्कूली छात्रों और काम पर जाने वाले व्यक्तियों सहित अन्य लोगों को यात्रा के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। महासंघ में कुल 32 निजी परिवहन संघ शामिल हैं और अधिकांश निजी परिवहन सेवाओं के आज मध्यरात्रि से सोमवार मध्यरात्रि तक उपलब्ध नहीं रहने की आशंका है। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि निजी मैक्सी कैब कई स्कूली बच्चों के लिए परिवहन के साधनों में से एक हैं जिसे देखते हुए शहर में कुछ स्कूलों ने सोमवार को छुट्टी की घोषणा की है ताकि छात्रों को कोई असुविधा न हो। वहीं, हवाई अड्डा जाने वाले यात्रियों को परिवहन का नया विकल्प तलाशना होगा। महासंघ ने मोटरसाइकिल टैक्सियों पर प्रतिबंध समेत अन्य मांगों को लेकर बंद का आह्वान किया है। 

महासंघ के अध्यक्ष एस नटराज शर्मा ने बताया कि ऑटो, टैक्सी, हवाईअड्डा टैक्सी, मैक्सी कैब, मालवाहक वाहन, स्कूल वाहन और कॉरपोरेट बसों सहित लगभग सात से 10 लाख वाहन कल सड़कों से नदारद रहेंगे। महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्होंने बंद के दौरान शहर के संगोल्ली रायन्ना सर्कल से फ्रीडम पार्क तक एक विरोध मार्च निकालने की भी योजना बनायी है। 

बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) सोमवार को बंद के कारण जनता को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए शहर और केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक अधिक बस यात्राओं का संचालन करेगा। परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने हाल में कहा था कि सरकार महासंघ के साथ बातचीत के लिए तैयार है और यह सुनिश्चित करने के लिए भी तैयारियां कर रही है कि जनता को कम से कम असुविधा हो। 

कॉपी भाषा एजेंसी

Web Title: Private transport associations in Bengaluru call for bandh on Monday, lakhs of people may face inconvenience

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे