निजी अस्पतालों से 50 %बिस्तर कोविड-19 रोगियों के लिए आरक्षित करने को कहा गया: मंत्री

By भाषा | Published: April 12, 2021 06:07 PM2021-04-12T18:07:46+5:302021-04-12T18:07:46+5:30

Private hospitals were asked to reserve 50% of beds for Kovid-19 patients: Minister | निजी अस्पतालों से 50 %बिस्तर कोविड-19 रोगियों के लिए आरक्षित करने को कहा गया: मंत्री

निजी अस्पतालों से 50 %बिस्तर कोविड-19 रोगियों के लिए आरक्षित करने को कहा गया: मंत्री

बेंगलुरु, 12 अप्रैल कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों से कोरोना वायरस रोगियों के लिए 50 प्रतिशत बिस्तर आरक्षित रखने को कहा है।

प्राइवेट हास्पिटल्स एंड नर्सिंग होम एसोसिएशन (पीएचएएनए) के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद सुधाकर ने पत्रकारों से कहा कि निजी अस्पतालों को सलाह दी गई है कि वे ऐसे बिस्तरों को खाली करायें जिन पर गैर-कोविड रोगी हैं या जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है तथा ऐसे बिस्तरों को कोविड-19 रोगियों के लिए आरक्षित करें।

उन्होंने कहा, ‘‘निजी अस्पतालों ने एक सप्ताह के भीतर कोविड-19 रोगियों के लिए 50 प्रतिशत बिस्तर आरक्षित करने पर सहमति व्यक्त की है। बिना लक्षणों वाले रोगियों और हल्के लक्षणों वाले रोगियों को होटलों और कोविड-19 देखभाल केंद्रों में पृथकवास में रखा जाएगा। केवल गंभीर स्थिति वाले रोगियों का अस्पतालों में इलाज किया जाएगा।’’

रेमडेसिविर की कमी के बारे में सुधाकर ने कहा कि दवा कंपनियों ने इसका उत्पादन बंद कर दिया है।

डॉ. सुधाकर ने कहा, ‘‘हमें इस दवा की जरूरत है। निजी अस्पतालों ने बाजार में दवा उपलब्ध नहीं होने की शिकायत की है। हम दवा नियंत्रक के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और सरकारी दरों पर निजी अस्पतालों में दवा की आपूर्ति करेंगे।’’

उपकरणों की उपलब्धता संबंधी एक सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार ने पर्याप्त मात्रा में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सुनिश्चित करने के लिए उपाय किए हैं। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक होगा तो औद्योगिक ऑक्सीजन का उपयोग किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Private hospitals were asked to reserve 50% of beds for Kovid-19 patients: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे