निजी अस्पतालों ने दो अगस्त तक कोविड-19 टीकों की 3.56 करोड़ खुराक खरीदी : सरकार

By भाषा | Updated: August 6, 2021 19:48 IST2021-08-06T19:48:07+5:302021-08-06T19:48:07+5:30

Private hospitals have procured 3.56 crore doses of Kovid-19 vaccines till August 2: Government | निजी अस्पतालों ने दो अगस्त तक कोविड-19 टीकों की 3.56 करोड़ खुराक खरीदी : सरकार

निजी अस्पतालों ने दो अगस्त तक कोविड-19 टीकों की 3.56 करोड़ खुराक खरीदी : सरकार

नयी दिल्ली, छह अगस्त देश में निजी अस्पतालों ने दो अगस्त तक कुल 3.56 करोड़ कोविड-19 रोधी टीके खरीदे और उनके द्वारा खरीदे गए टीकों का सरकारी टीकाकरण केंद्रों में पुन: आवंटन नहीं किया गया। लोकसभा में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि निजी अस्पतालों द्वारा कोविड रोधी टीकों की मांग कोविन पोर्टल पर भेजी जाती है और इसके जरिए केंद्र, राज्य सरकारों तथा टीका निर्माताओं के साथ समन्वय करके निजी अस्पतालों को टीके मुहैया करवाता है। उन्होंने कहा, ‘‘टीकों की उपलब्धता के आधार पर निजी अस्पताल टीकाकरण के कार्यक्रम को तैयार करते हैं और कोविन पोर्टल पर उसे डालते हैं।’’

मंत्री ने बताया, ‘‘दो अगस्त, 2021 तक निजी अस्पतालों ने कोविड रोधी टीकों की 3.56 करोड़ खुराक खरीदी। निजी अस्पतालों द्वारा खरीदे गए टीके सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर पुन: आवंटित नहीं किए जाते।’’

पवार सरकारी केंद्रों और निजी अस्पतालों को जनवरी 2021 से 75:25 के फॉर्मूला पर जारी किए गए कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीकों से जुड़े सवाल का जवाब दे रही थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Private hospitals have procured 3.56 crore doses of Kovid-19 vaccines till August 2: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे