कैदी अस्थायी जेल से फरार
By भाषा | Updated: August 13, 2021 10:18 IST2021-08-13T10:18:34+5:302021-08-13T10:18:34+5:30

कैदी अस्थायी जेल से फरार
बलिया (उप्र), 13 अगस्त जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के सुखपुरा कस्बे में स्थित अस्थायी जेल से एक कैदी फरार हो गया । मामला दर्ज कर पुलिस फरार कैदी की तलाश कर रही है ।
सुखपुरा थाना के प्रभारी गगन राज सिंह ने शुक्रवार को बतासा कि अस्थायी जेल से बृहस्पतिवार को सुबह तीन बजे बिहार के बक्सर जिले के हकीमपुर गांव का रहने वाला सूरज गुप्ता शौचालय की खिड़की तोड़ कर फरार हो गया ।
कारागार कर्मियों ने बहुत तलाश किया, लेकिन जब उसका पता नहीं चला तो बृहस्पतिवार देर रात उप जेलर पी के सरोज ने मामले की जानकारी सुखपुरा पुलिस को दी । सुखपुरा थाना के प्रभारी गगन राज सिंह ने बताया कि उप जेलर पी के सरोज की शिकायत पर सूरज गुप्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है ।
उन्होंने बताया कि फरार अपराधी को जिले की नरही पुलिस ने गत दस अगस्त को अवैध तंमचे के साथ गिरफ्तार किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।