कोरोना से लड़ने के लिए मिर्जापुर जिला जेल के कैदी बना रहे हैं मास्क, मिले 6,000 ऑर्डर

By भाषा | Published: March 30, 2020 04:11 PM2020-03-30T16:11:12+5:302020-03-30T16:11:12+5:30

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने जेल को पांच सिलाई मशीनें और पुलिस अधीक्षक ने एक सिलाई मशीन उपलब्ध कराई।

Prison inmates in UP's Mirzapur get order of 6,000 masks from district officials | कोरोना से लड़ने के लिए मिर्जापुर जिला जेल के कैदी बना रहे हैं मास्क, मिले 6,000 ऑर्डर

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsजेल में बने मास्क की गुणवत्ता को देखते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें 4000 मास्क बनाने का आदेश दिया।उसके बाद 2000 मास्क मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी मांग रखा है जिसे तैयार करके देना है।

मिर्जापुर:उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिला स्थित कारागार के कैदियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों में योगदान देते हुए मास्क का उत्पादन शुरू कर दिया है। जेल अधीक्षक अनिल राय ने सोमवार को बताया "प्रतिदिन 800 मास्क तैयार किए जा रहे हैं।" 

राय ने बताया कि जेल में पहले दो सिलाई मशीनें थीं जिससे कैदियों को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाता था। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण, सिलाई सीख रहे कैदियों ने ट्रायल के तौर पर कुछ मास्क बनाए और जेल में ही बांट दिया। 

उन्होंने बताया कि पता चलने पर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने जेल को पांच सिलाई मशीनें और पुलिस अधीक्षक ने एक सिलाई मशीन उपलब्ध कराई। राय के अनुसार, जेल में बने मास्क की गुणवत्ता को देखते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें 4000 मास्क बनाने का आदेश दिया। 

तैयार किए गए मास्क की खपत के बाबत जेल अधीक्षक ने कहा कि अभी 4000 मास्क जिलाधिकारी को तैयार करके देना है। उसके बाद 2000 मास्क मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी मांग रखा है जिसे तैयार करके देना है।

Web Title: Prison inmates in UP's Mirzapur get order of 6,000 masks from district officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे