पढ़ाई में बाधाओं को दूर करने में निर्णायक होगी टीकाकरण में शिक्षकों को प्राथमिकता : प्रधान

By भाषा | Published: August 25, 2021 04:12 PM2021-08-25T16:12:47+5:302021-08-25T16:12:47+5:30

Priority to teachers in vaccination will be decisive in removing obstacles in studies: Pradhan | पढ़ाई में बाधाओं को दूर करने में निर्णायक होगी टीकाकरण में शिक्षकों को प्राथमिकता : प्रधान

पढ़ाई में बाधाओं को दूर करने में निर्णायक होगी टीकाकरण में शिक्षकों को प्राथमिकता : प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने स्कूलों के शिक्षकों को टीकाकरण में प्राथमिकता देने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए बुधवार को कहा कि यह कदम महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई में आ रही बाधाओं को दूर करने में निर्णायक साबित होगा । शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ट्वीट किया, ‘‘ आगामी शिक्षक दिवस, 5 सितंबर से पहले सभी स्कूलों के शिक्षकों को टीकाकरण में प्राथमिकता देने के लिए हर महीने राज्यों को मिलने वाले टीकों के अलावा अतिरिक्त 2 करोड़ टीके उपलब्ध कराने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का हृदय से आभार प्रकट करता हूं।” उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ हमारी भावी पीढ़ी को सुरक्षित करने के साथ-साथ, इस महामारी से उनकी पढ़ाई में आ रही बाधाओं को दूर करने की दिशा में यह निर्णायक कदम साबित होगा। प्रधान ने कहा, ‘‘ मैं सभी राज्य सरकारों से भी अनुरोध करता हूं कि भविष्य की नींव मजबूत करने दिशा में वो इस मुहिम को अपना समर्थन और सहयोग दें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Priority to teachers in vaccination will be decisive in removing obstacles in studies: Pradhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे