लाइव न्यूज़ :

‘यास’ के दौरान ओडिशा, बंगाल में ऑक्सीजन संयंत्रों को संचालित रखना प्राथमिकता: एनडीआरएफ महानिदेशक

By भाषा | Updated: May 24, 2021 15:20 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 24 मई राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने अपने बचाव दलों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल में लगे देश के बड़े चिकित्सकीय ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र चक्रवात ‘यास’ के दौरान भी ‘‘चलते रहें और काम करते रहें।’’

यह जानकारी सोमवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

एनडीआरएफ के महानिदेशक एस. एन. प्रधान ने बताया कि बल ने राहत एवं बचाव अभियान के लिए कुल 149 टीम काम पर लगाई हैं, जिसमें से 99 को जमीन पर तैनात किया गया है जबकि शेष 50 देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर तैनात रहेंगी, ताकि जरूरत पड़ने पर त्वरित वायु परिवहन की सुविधा दी जा सके।

प्रधान ने कहा कि जिन राज्यों के ‘काफी तीव्र चक्रवाती तूफान’ से प्रभावित होने की आशंका है, उनसे कहा गया है कि हर व्यक्ति को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए और ‘‘इसमें कोताही नहीं बरती जाए।’’

चक्रवात ताउते के दौरान पश्चिम तट पर समुद्र के अंदर हुई दुर्घटना को देखते हुए यह परामर्श जारी किया गया है। ताउते के कारण मुंबई के समुद्री तट पर एक बजरे में कार्यरत अभी तक 70 कर्मियों के मारे जाने की सूचना है।

चक्रवात यास उत्तर ओडिशा- पश्चिम बंगाल के तटों के बीच पारादीप और सागर प्रायद्वीप से 26 मई की दोपहर को गुजर सकता है। इस दौरान 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

प्रधान ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ओडिशा और पश्चिम बंगाल दोनों दक्षिणी, उत्तरी और मध्य ग्रिड के लिए चिकित्सकीय ऑक्सीजन के बड़े आपूर्तिकर्ता हैं। (चिकित्कीय ऑक्सीजन की जरूरत कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए पड़ती है।)’’

उन्होंने कहा, ‘‘उदाहरण के लिए अंगुल (ओडिशा) से ऑक्सीजन रेलगाड़ी और सड़क मार्ग से मध्य, दक्षिण और उत्तर भारत के कई हिस्सों में पहुंचाई जाती है। इसी तरह कोलकाता और हल्दिया (पश्चिम बंगाल) से उत्पादित ऑक्सीजन उत्तर, पूर्वी और देश के पूर्वोत्तर राज्यों में भेजी जाती है।’’

उन्होंने कहा कि इन सभी संयंत्रों को ‘‘चालू हालत में रखना है’’।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोविड-19 देखभाल केंद्रों को भी हर संभावित क्षति से बचाना है और रोगियों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

क्रिकेटIND vs SA: 1-1 से बराबर पर सीरीज?, पहले टी20 मैच खेलेंगे उपकप्तान शुभमन गिल

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

क्रिकेटIND vs SA 3rd ODI: लगातार 20 मैच में टॉस गंवाने का सिलसिला खत्म?, 2023 के बाद भारत ने जीता टॉस, रोहित शर्मा और शुभमन गिल से आगे निकले केएल राहुल

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित