सेवानिवृत शिक्षक से रिश्वत लेने के आरोप में प्राचार्य और क्लर्क गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 10, 2021 08:54 PM2021-05-10T20:54:28+5:302021-05-10T20:54:28+5:30

Principal and clerk arrested for taking bribe from retired teacher | सेवानिवृत शिक्षक से रिश्वत लेने के आरोप में प्राचार्य और क्लर्क गिरफ्तार

सेवानिवृत शिक्षक से रिश्वत लेने के आरोप में प्राचार्य और क्लर्क गिरफ्तार

नागपुर, 10 मई महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक सेवानिवृत्त शिक्षक की पेंशन को स्वीकृति देने के बदले में उससे रिश्वत लेने के आरोप में निजी स्कूल के एक प्राचार्य और क्लर्क को गिरफ्तार किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक अधिकारी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।

एसीबी ने बताया कि प्राचार्य अनिल सगने (57) और वरिष्ठ क्लर्क प्रशांत कुर्लाकर (52) को सेवानिवृत शिक्षक की पेंशन के लिए आवश्यक एनओसी देने के एवज में उससे 20,500 रुपये रिश्वत की मांग की थी।

शिकायतकर्ता शिक्षक 31 अगस्त 2020 हो सेवानिवृत हो गया था।

दोनों पर आरोप है कि उन्होंने शिक्षक की सेवानिवृत्ति से पहले उनके पेंशन प्रस्ताव को आगे नहीं बढ़ाया।

एसीबी ने सगने और कुर्लाकर को शिक्षक से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। एसीबी ने दोनों के खिलाफ महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Principal and clerk arrested for taking bribe from retired teacher

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे