जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के लिये 25 नवंबर को प्रधानमंत्री करेंगे भूमि पूजन : विधायक

By भाषा | Updated: November 8, 2021 21:10 IST2021-11-08T21:10:11+5:302021-11-08T21:10:11+5:30

Prime Minister will do Bhoomi Pujan on November 25 for the construction of Jewar Airport: MLA | जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के लिये 25 नवंबर को प्रधानमंत्री करेंगे भूमि पूजन : विधायक

जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के लिये 25 नवंबर को प्रधानमंत्री करेंगे भूमि पूजन : विधायक

नोएडा, आठ नवंबर उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के जेवर में बनने वाले एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे के निर्माण के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को भूमि पूजन करेंगे । स्थानीय विधायक एवं भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दी ।

जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भूमि पूजन समारोह में शामिल होंगे ।

इस बीच अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह, अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार, जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एलवाई तथा जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह आदि हवाई अड्डे के निर्माणाधीन साइट पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए चार जगह चिन्हित किया है और इनमें से दो स्थानों - आरोही व रनहेरा - गांव के पास की है जिसे अधिकारियों ने उपयुक्त माना है।

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को तय किया जाएगा कि भूमि पूजन का कार्यक्रम कहां पर कराना उचित होगा।

मालूम हो कि दो महीने से जेवर हवाई अड्डे की साइट पर काम चल रहा है। निर्माणाधीन स्थल के चारों तरफ चारदीवारी बनायी जा रही है। जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 5,845 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister will do Bhoomi Pujan on November 25 for the construction of Jewar Airport: MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे