प्रधानमंत्री ने लवलीना से कहा, आपकी जीत ‘नारी शक्ति’ की प्रतिभा, दृढ़ता का प्रमाण

By भाषा | Published: August 4, 2021 07:54 PM2021-08-04T19:54:45+5:302021-08-04T19:54:45+5:30

Prime Minister told Lovlina, your victory is a proof of the talent, perseverance of 'Nari Shakti' | प्रधानमंत्री ने लवलीना से कहा, आपकी जीत ‘नारी शक्ति’ की प्रतिभा, दृढ़ता का प्रमाण

प्रधानमंत्री ने लवलीना से कहा, आपकी जीत ‘नारी शक्ति’ की प्रतिभा, दृढ़ता का प्रमाण

नयी दिल्ली, चार अगस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को बुधवार को बधाई दी और कहा कि रिंग में उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है।

लवलीना को तोक्यो ओलंपिक के महिला वेल्टरवेट वर्ग (69 किग्रा) के सेमीफाइनल में तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बहुत शानदार मुकाबला किया लवलीना बोरगोहेन। बॉक्सिंग रिंग में उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है। उनकी दृढ़ता और संकल्प प्रशंसनीय है। कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई। भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।’’

बाद में प्रधानमंत्री ने लवलीना से बात भी की और उन्हें जीत की बधाई दी।

अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने लवलीना से कहा कि उनकी जीत नारी शक्ति की प्रतिभा और दृढ़ता का प्रमाण है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सफलता हर भारतीय, खासकर असम और पूर्वोत्तर के लिए बेहद गर्व की बात है।

लवलीना से संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने थोड़ा मजाक करते हुए कहा कि उनका जन्म दो अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन हुआ था और गांधी जी अहिंसा की बात किया करते थे जबकि आप पंच लगाने के लिए मशहूर हो।

बहरहाल, लवलीना को मिले कांस्य पदक के साथ ही तोक्यो खेलों में भारत के हाथ तीसरा पदक लगा। इससे पहले भारोत्तोलन में मीराबाई चानू ने रजत जबकि बैडमिंटन में पीवी सिंधू ने कांस्य पदक जीता। लवलीना का पदक पिछले नौ वर्षों में भारत का ओलंपिक मुक्केबाजी में पहला पदक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister told Lovlina, your victory is a proof of the talent, perseverance of 'Nari Shakti'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे