नई दिल्ली (11 मार्च): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुंहबोली बहन का निधन हो गया है। पीएम को राखी बांधने वाली उनकी मुंहबोली बहन का शनिवार (10 मार्च)निधन हो गया। 104 वर्ष की सरबती देवी ने झारखंड के धनबाद में आखिरी सांस ली। पीएम मोदी को राखी बांधने के लिए शरबती खुद दिल्ली आईं थीं।
खबर के अनुसार गुजराती मूल की सरबती देवी के भाई की 50 साल पहले कैंसर की वजह से मौत हो गई थी। जिस कारण से राखी के दिन वह हमेशा दुखी हुआ करती थीं। सरबती देवी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अपना मुंहबोला भाई मानती थीं वह चाहती थीं कि उनको राखी बांधें। ऐसे नें पिछले साल उन्होंने मोदी को पत्र लिखकर उन्हें राखी बांधने की इच्छा जताई थी।
जिसके बाद उनकी ये इच्छा पीएम मोदी के द्वारा पूरी हुई। सरबती के पत्र से पीएम काफी खुश हुए और उन्हे अपने दिल्ली स्थित आवास पर बुलाया था और खुद उनसे अपनी कलाई पर राखी बंधवाई थी और एक भाई के सारे फर्ज पूरे करने का वादा भी किया था। सरबती देवी अपने पीछे चार पुत्र और तीन पुत्रियों को पीछे छोड़ गई हैं। खबर के अनुसार उनका दाह संस्कार रविवार 11 मार्च को बस्ताकोला स्थित गोशाला में किया जाएगा।