25 साल पहले पीएम नरेंद्र मोदी के साथ यूएस गए थे जी किशन रेड्डी, आज बनेंगे मंत्री!

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 30, 2019 02:41 PM2019-05-30T14:41:17+5:302019-05-30T14:41:17+5:30

prime-minister-narendra-modis-oath-ceremony-today Secunderabad MP G Kishan Reddy to get spot in Modi’s council of ministers? | 25 साल पहले पीएम नरेंद्र मोदी के साथ यूएस गए थे जी किशन रेड्डी, आज बनेंगे मंत्री!

रेड्डी की कुछ पुरानी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह संघ में रहते हुए नरेंद्र मोदी के साथ 1994 में अमेरिका टूर पर गए थे।

Highlightsतेलंगाना के साधारण परिवार से आने वाले जी. किशन रेड्डी के बारे में कहा जाता है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी हैं।वह तीन बार संयुक्त आंध्र प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और वह तेलंगाना में भी यूनिट चीफ रहे हैं। जी. किशन रेड्डी भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रहकर भी काम कर चुके हैं।

कुछ घंटों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। चर्चा है कि इस बार मंत्रिमंडल में वेस्ट बंगाल, तेलंगाना से जीतकर आएं सांसदों को अधिक मौका मिल सकता है। 

वेस्ट बंगाल से 18 सांसद जीतकर आएं हैं। पहली बार तेलंगाना से 4 सांसद जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं। संभावना है कि नए मंत्रिमंडल में पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना जैसे राज्यों में भाजपा की बढ़ती ताकत प्रतिबिंबित हो सकती है।

तेलंगाना के सिकंदराबाद सीट से भाजपा के नवनिवार्चित सांसद जी किशन रेड्डी पहली बार मंत्री बनेंगे

पहली बार लोकसभा चुनाव जीतकर आएं तेलंगाना के सिकंदराबाद सीट से भाजपा के नवनिवार्चित सांसद जी किशन रेड्डी पहली बार मंत्री बनेंगे। वरिष्ठ बीजेपी नेता और सिकंदराबाद से सांसद जी. किशन रेड्डी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई सरकार में मंत्री बन सकते हैं। 


बताया जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान की ओर से सांसद जी. किशन रेड्डी को फोन भी गया है। कहा जा रहा है कि तेलंगाना में पहली बार बीजेपी ने चार लोकसभा सीट जीती है। इन चारों सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाने में जी. किशन रेड्डी ने बड़ी भूमिका निभाई है।

 इसलिए बीजेपी आलाकमान जी. किशन रेड्डी को मंत्री पद दे सकती है। शायद इसी सिलसिले में वह दिल्ली में भी आए हैं। इससे पहले सांसद जी. किशन रेड्डी ने उन्हें बधाई देने आ रहे लोगों से कहा है कि वह उनके लिए शॉल या फूलों का गुच्छा नहीं, बल्कि नोटबुक लाएं जिन्हें गरीब छात्रों को वितरित किया जा सके।

लोग शॉल या फूलों का गुच्छा देने के बजाय उन्हें नोटबुक ही दें

तेलंगाना में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रेड्डी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि नोटबुक आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए उपयोगी रहेगी इसलिए उन्हें चुनाव में जीत के लिए बधाई देने आ रहे लोग शॉल या फूलों का गुच्छा देने के बजाय उन्हें नोटबुक ही दें।

तेलंगाना के साधारण परिवार से आने वाले जी. किशन रेड्डी के बारे में कहा जाता है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी हैं। रेड्डी की कुछ पुरानी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह संघ में रहते हुए नरेंद्र मोदी के साथ 1994 में अमेरिका टूर पर गए थे। जी. किशन रेड्डी के राजनीतिक करियर के बारे में बात की जाए तो वह स्कूल के दिनों से ही आरएसएस से जुड़े रहे।

 फिर वह 1999 में वे जनता पार्टी में पार्टी कार्यकर्ता के रूप में शामिल हुए, जिसका नेतृत्व जयप्रकाश नारायण ने किया था। फिर 2004 में वो पहली बार चुनाव में उतरे और हिमायत नगर निर्वाचन क्षेत्र से आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए। 2009 और 2014 में भी उन्होंने जीत दर्ज की। वह अम्बरपेट निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए।

 इसके अलावा वह तीन बार संयुक्त आंध्र प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और वह तेलंगाना में भी यूनिट चीफ रहे हैं। इसके अलावा जी. किशन रेड्डी भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रहकर भी काम कर चुके हैं। वह नरेंद्र मोदी के साथ उस वक्त से जुड़े हैं जब से वो संघ में रहे हैं।

Web Title: prime-minister-narendra-modis-oath-ceremony-today Secunderabad MP G Kishan Reddy to get spot in Modi’s council of ministers?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे