प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा सांसदों से कहा, "मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मिला जनादेश सामूहिक श्रम का नतीजा है"
By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 7, 2023 12:28 PM2023-12-07T12:28:52+5:302023-12-07T12:31:28+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में भाजपा को मिली शानदार जीत का श्रेय पार्टी के सामूहिक श्रम को दिया।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में भाजपा को मिली शानदार जीत का श्रेय पार्टी के सामूहिक श्रम को दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय दल की बैठक में पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता हमारी एकजुटता और प्रतिबद्धता के कारण मिली है, इसलिए पार्टी को सामूहिक भावना के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है।
समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार एक सांसद ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि पीएम मोदी ने सांसद से कहा कि तीनों राज्यों में कार्यकर्ताओं ने जो मेहनत की है, उसी का नतीजा है कि पार्टी को बहुमत मिला।
सांसद ने कहा, "पीएम मोदी ने कहा कि यह पार्टी की स्थापना से लेकर आज तक सभी नेताओं का योगदान है। जीत सामूहिक कार्य और सहयोग को प्रतिबिंबित करती है।"
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है कि अपने शासन मॉडल और प्रदर्शन के कारण भाजपा अब देश की सबसे "पसंदीदा पार्टी" बन गई है। भाजपा ने अपने जीत से साबित कर दिया कि उसके खिलाफ कहीं भी सत्ता विरोधी लहर नहीं थी और जन-समर्थक योजनाओं के प्रदर्शन और कार्यान्वयन के आधार पर जनता ने सत्ता की चाभी पार्टी को सौंपी है।
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जहां भाजपा 57 फीसदी बार दूसरी बार निर्वाचित हुई, वहीं कांग्रेस महज 20 फीसदी दूसरी बार निर्वाचित हुई है। कांग्रेस से बेहतर क्षेत्रीय दलों हैं, जिन्होंने 49 फीसदी दोबारा जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि भाजपा तीन बार 59 फीसदी दोबारा चुनी गई, जबकि कांग्रेस कभी नहीं।
इसके साथ ही पीएम मोदी की ओर से सभी सांसदों को 'विकसित भारत यात्रा' में शामिल होने के लिए कहा गया, जो सभी सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को जनता पहुंचाने की यात्रा है।
प्रधानमंत्री नो सांसदों को विश्वकर्मा योजना और विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों के लिए हालिया योजना में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।