प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 दिसंबर को डिजिटल माध्यम से राजकोट में एम्स की आधारशिला रखेंगे

By भाषा | Updated: December 28, 2020 16:34 IST2020-12-28T16:34:51+5:302020-12-28T16:34:51+5:30

Prime Minister Narendra Modi to lay foundation stone of AIIMS in Rajkot via digital on 31 December | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 दिसंबर को डिजिटल माध्यम से राजकोट में एम्स की आधारशिला रखेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 दिसंबर को डिजिटल माध्यम से राजकोट में एम्स की आधारशिला रखेंगे

अहमदाबाद, 28 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 दिसंबर को डिजिटल माध्यम के जरिए राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के परिसर की आधारशिला रखेंगे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इस परिसर का निर्माण राजकोट शहर के बाहरी इलाके में खंडेरी गांव के निकट 201 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में 1,195 करोड़ रुपये की लागत से होगा।

एम्स राजकोट के उप निदेशक श्रमदीप सिन्हा ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन माध्यम के जरिए 31 दिसंबर को राजकोट में एम्स की आधारशिला रखेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत कई नेताओं के कार्यक्रम के दौरान इस स्थल पर मौजूद रहने की संभावना है।’’

सिन्हा ने बताया कि केंद्रीय उपक्रम एचएससीसी लिमिटेड इस परिसर का निर्माण कर रहा है और इसकी नौ इमारतों की डिजाइन को अस्थायी मंजूरी मिल गई है।

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने डिजिटल माध्यम के जरिए पहले अकादमिक सत्र का उद्घाटन किया और इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन तथा केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए।

राजकोट में एम्स के पहले बैच का सत्र भी 21 दिसंबर से अस्थायी परिसर पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ। पहले बैच में एमबीबीएस के 50 विद्यार्थी हैं।

वर्धन ने कहा कि एम्स राजकोट, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के छठे चरण में आता है। मंत्री ने कहा कि यह 750 बिस्तरों वाला अस्पताल होगा जहां चिकित्सा क्षेत्र के कई विशेषज्ञ और सुपर स्पेशलिटी विभाग होंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एम्स राजकोट में एमबीबीएस की 125 और नर्सिंग की 60 सीटें होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi to lay foundation stone of AIIMS in Rajkot via digital on 31 December

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे