नई दिल्ली, 29 अप्रैल:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे से 43वीं बार रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को संबोधित किया। इस बार केंद्रीय मंत्री विजय गोयल भरथल गांव के लोगों के साथ द्वारका सेक्टर 26 (दिल्ली) से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी ने कॉमन वेल्थ गेम में खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे खिलाडियों ने भी देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक-के-बाद एक मेडल जीतते ही चले गए ।चाहे शूटिंग हो, रेसलिंग हो, वेटलिफ्टिंग हो, टेबल टेनिस हो या बैडमिंटन हो भारत ने रिकॉर्ड प्रदर्शन किया।
पीएम नरेन्द्र मोदी के भाषण की अहम बातें-
- पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा 'भारत को सबसे ज़्यादा मेडल शूटिंग में मिले हैं। 15 वर्षीय भारतीय शूटर अनीश भानवाला कॉमन वेल्थ में भारत की तरफ से गोल्ड मेडल जीतने वाले युवा खिलाड़ी बने। बैडमिंटन का फाइनल मुकाबला भारत की ही दो खिलाड़ियों साइना नेहवाल और पी।वी। सिन्धु के बीच हुआ। सभी उत्साहित थे कि दोनों मेडल भारत को ही मिलेंगे। पूरे देश ने देखा, मुझे भी देख करके बहुत अच्छा लगा।'
- उन्होंने आगे कहा ' मैं एक बात जरूर कहूँगा बिना ख़र्चे का फिट इंडिया के मूवमेंट का नाम है 'योग'। फिट इंडिया अभियान में योग की विशेष महिमा है और आप भी तैयारी में लग गए होंगे। 21 जून 'अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस' का माहात्म्य तो अब पूरे विश्व ने स्वीकार किया है।'
-पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत सारे युवा इन दिनों कुछ न कुछ नया करने और सीखने की कोशिश करते हैं। ऐसे में समर इंटर्नशिप का महत्व बढ़ जाता है। इससे आप अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं। उन्होंने कहा 'एक विशेष इंटरशिप के लिए मैं आज आपसे आग्रह कर रहा हूं। भारत सरकार के तीन मंत्रालय स्पोर्ट्स, एचआरडी हो, ड्रिंकिंग वाटर डिपार्टमेंट हो - सरकार के तीन-चार मंत्रालय ने मिलकर के एक ‘Swachh Bharat Summer Internship 2018’ launch किया है। हमें दूरदर्शन पर 'गुड न्यूज इंडिया' जरूर देखना चाहिए।' उन्होंने आगे कहा 'मैं छात्रों, छात्राओं और नौज़वानों को फिर एक बार निमंत्रण देता हूं कि इंटरशिप के लिए आप इसका लाभ उठाएं।
- मोदी ने कहा, 'जब हम 2 अक्तूबर से महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती मनायेंगे, उसके पहले हमें कुछ करने का संतोष मिलेगा । इसके तहत जो उत्तम-से-उत्तम इंटर्न होंगे, जिन्होंने कॉलेज में उत्तम काम किया होगा, विश्वविद्यालय में किया होगा-ऐसे सभी लोगों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार दिए जाएँगे।'
- प्रधानमंत्री ने दूरदर्शन पर प्रसारित होने 'गुड न्यूज इंडिया' कार्यक्रम देखने का सुझाव भी दिया ताकि पता चल सके कि देश के किस-किस कोने में कितने-कितने लोग किस-किस प्रकार से अच्छा काम कर रहे हैं और अच्छी बातें हो रही हैं।
- पीएम मोदी ने कहा 'हर किसी को चाहे वो किसी भी उम्र का हो, पुरुष हो, स्त्री हो योग से जोड़ने के लिए प्रयास करना चाहिए ।पूरे शारीरिक विकास, मानसिक विकास और मानसिक संतुलन के लिए योग का क्या उपयोग है, अब हिन्दुस्तान में और दुनिया में बताना नहीं पड़ता है।
- उन्होंने कहा 'आपने देखा होगा कि एक एनिमेटेड वीडियो, जिसमें मुझे दिखाया गया है, वो इन दिनों काफ़ी प्रचलित हो रहा है। एनीमेशन वालों को मैं इसलिए भी बधाई देता हूँ कि उन्होंने बहुत बारीक़ी से जो काम एक टीचर कर सकता है वो एनीमेशन से हो रहा है। आपको भी ज़रूर इसका लाभ मिलेगा।'
- पीएम मोदी ने आगे जल संरक्षण को लेकर कहा 'जल संरक्षण सामाजिक जिम्मेदारी होनी चाहिए, यह हर व्यक्ति की जिम्मेदारी होनी चाहिए। सदियों से हमारे पूर्वजों ने इसे जी कर दिखाया है, एक-एक बूँद पानी के महत्व को उन्होंने प्राथमिकता दी।'
-पीएम मोदी ने देशवासियों को रमजान और बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह अवसर लोगों को शांति, सद्भाव, समानता एवं भाइचारे के मार्ग पर चलने को प्रेरित करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ ही दिनों में रमज़ान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। विश्व भर में रमज़ान का महीना पूरी श्रद्धा और सम्मान से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि रोज़े का सामाजिक पहलू यह है कि जब इंसान खुद भूखा होता है तो उसको दूसरों की भूख का भी एहसास होता है। जब वह ख़ुद प्यासा होता है तो दूसरों की प्यास का उसे एहसास होता है।
-मोदी ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद साहब की शिक्षा और उनके सन्देश को याद करने का यह अवसर है। उनके बताए गए समानता और भाईचारे के मार्ग पर चलना हमारी ज़िम्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा कि एक बार एक इंसान ने पैगम्बर साहब से पूछा- “इस्लाम में कौन सा कार्य सबसे अच्छा है?” पैगम्बर साहब ने कहा – “किसी गरीब और ज़रूरतमंद को खिलाना और सभी से सद्भाव से मिलना, चाहे आप उन्हें जानते हों या न जानते हों ।’’
-पीएम मोदी ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद साहब ज्ञान और करुणा में विश्वास रखते थे। उन्हें किसी बात का अहंकार नहीं था। वह कहते थे कि अहंकार ही ज्ञान को पराजित करता रहता है। उन्होंने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद साहब का मानना था कि यदि आपके पास कोई भी चीज़ आपकी आवश्यकता से अधिक है तो आप उसे किसी ज़रूरतमंद व्यक्ति को दें, इसीलिए रमज़ान में दान का भी काफी महत्व है। लोग इस पवित्र माह में ज़रूरतमंदों को दान देते हैं। मोदी ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद साहब का मानना था कोई व्यक्ति अपनी पवित्र आत्मा से अमीर होता है न कि धन-दौलत से।
-उन्होंने कहा, 'मैं सभी देशवासियों को रमज़ान के पवित्र महीने की शुभकामनाएँ देता हूँ और मुझे आशा है यह अवसर लोगों को शांति और सदभावना के उनके संदेशों पर चलने की प्रेरणा देगा।' बुद्ध पूर्णिमा पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा प्रत्येक भारतीय के लिए विशेष दिवस है।
-उन्होंने कहा, 'हमें गर्व होना चाहिए कि भारत करुणा, सेवा और त्याग की शक्ति दिखाने वाले महामानव भगवान बुद्ध की धरती है, जिन्होंने विश्वभर में लाखों लोगों का मार्गदर्शन किया। 'उन्होंने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा पर्व भगवान बुद्ध को स्मरण करते हुए उनके रास्ते पर चलने का प्रयास करने, संकल्प करने और चलने के हम सबके दायित्व को पुन:स्मरण कराता है।
-पीएम मोदी ने कहा, 'भगवान बुद्ध समानता, शांति, सदभाव और भाईचारे की प्रेरणा शक्ति है। यह वैसे मानवीय मूल्य हैं, जिनकी आवश्यकता आज के विश्व में सर्वाधिक है।' उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. आम्बेडकर ने भी जोर देकर कहा था कि उनके सामाजिक दर्शन में भगवान बुद्ध की बड़ी प्रेरणा रही है।
इस कार्यक्रम का मूल प्रसारण नई दिल्ली स्थित आकाशवाणी से होगा और यह सभी आकाशवाणी केंद्रों, आकाशवाणी के सभी एफएम चैनलों एफएम गोल्ड और एफएम रेनबो, स्थानीय रेडियो स्टेशनों, विविध भारती स्टेशनों और पांच सामुदायिक रेडियो स्टेशनों पर प्रसारित किया गया है। इस महत्वपूर्ण प्रसारण का विशिष्ट पहलू यह है कि यह दूरदर्शन और अन्य निजी टीवी और समाचार चैनलों द्वारा एक ही समय में प्रसारित किया जाता है। सभी डीटीएच ऑपरेटर भी इसको चलाते हैं। वैश्विक श्रोताओं के लिए इसका सीधा प्रसारण भी किया जाता है जो मोबाइल एप, ऑल इंडिया रेडियो लाइव पर उपलब्ध होता है।