लाइव न्यूज़ :

PM नरेंद्र मोदी ने पांचवी बार इजराइल के प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर नेतन्याहू को दी बधाई, कोरोना को लेकर हुई चर्चा

By स्वाति सिंह | Updated: June 11, 2020 06:02 IST

इससे पहले बुधवार को ही पीएम मोदी ने कंबोडिया के प्रधानमंत्री से टेलीफोनिक वार्ता की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया "प्रधानमंत्री हुन सेन के साथ कोविड-19 पर चर्चा की। कंबोडिया के साथ भारत का गहरा सांस्कृतिक और ऐतिहासिक जुड़ाव है-यह हमारे बढ़े हुए पड़ोस का अहम साझेदार है।'

Open in App
ठळक मुद्देPM नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से टेलीफोन पर बात की दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत में कोरोना के बाद आपसी सहयोग पर चर्चा हुई।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से टेलीफोन पर बात की है। दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत में कोरोना के बाद आपसी सहयोग पर चर्चा हुई। वहीं, पीएम मोदी ने रिकॉर्ड पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनने के लिए नेतन्याहू को शुभकामनाएं भी दी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने आने वाले समय में भारत और इजरायल के बीच दोस्ती और मजबूत होने की बात भी कही।

इससे पहले बुधवार को ही पीएम मोदी ने कंबोडिया के प्रधानमंत्री से टेलीफोनिक वार्ता की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया "प्रधानमंत्री हुन सेन के साथ कोविड-19 पर चर्चा की। कंबोडिया के साथ भारत का गहरा सांस्कृतिक और ऐतिहासिक जुड़ाव है-यह हमारे बढ़े हुए पड़ोस का अहम साझेदार है। मैंने सभी क्षेत्रों में कंबोडिया के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने के लिए उन्हें भारत की प्रतिबद्धता से अवगत कराया।"

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फिलीपीन के राष्ट्रपति रोद्रिगो दुतर्ते के साथ कोरोना महामारी पर चर्चा की और इस बात पर जोर दिया कि किफायती चिकित्सीय उत्पादों के विनिर्माण से जुड़ी भारत की क्षमता का उपयोग पूरी मानवता की सेवा के लिए जारी रखा जाएगा। आधिकारिक बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुई चुनौतियों से निपटने के लिए अपनी सरकारों की ओर से उठाए गए कदमों पर भी चर्चा की।

बयान में कहा गया है कि फिलीपीन के राष्ट्रपति ने अपने देश को भारत की ओर से जरूरी चिकित्सीय उत्पादों की आपूर्ति बरकरार रखे जाने की सराहना की। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति दुतर्ते को भरोसा दिलाया कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत फिलीपन को सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। बयान के मुताबिक मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि किफायती चिकित्सीय उत्पादों के विनिर्माण से जुड़ी भारत की क्षमता का उपयोग पूरी मानवता की सेवा के लिए जारी रखा जाएगा। दोनों नेताओं ने भारत और फिलीपीन के द्विपक्षीय संबंधों में हुई हालिया प्रगति को लेकर भी संतोष प्रकट की।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत और फिलीपीन कोरोना महामारी के स्वास्थ्य संबंधी एवं आर्थिक प्रभाव को कम करने तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हमारे साझा दृष्टिकोण को आकार देने के लिए एक दूसरे का सहयोग करेंगे।’’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में फिलीपीन को एक महत्वपूर्ण साझेदार के रूप में देखता है।

टॅग्स :इजराइलबेंजामिन नेतन्याहू
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे

विश्वभ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति हर्ज़ोग को माफ़ी की अर्ज़ी दी

विश्वआबादी बढ़ाने का ये भी एक नायाब तरीका?

विश्वलेबनान में इजरायल का हमला, फलस्तीनी शरणार्थी शिविर पर गिराए बम; 13 लोगों की मौत

विश्वइजराइल-हमास जंगः गाजा का खून कब तक बहता रहेगा?

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की