प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 9वीं दिवाली पर पहुंचे सीमा पर, जवानों के साथ मनाएंगे दीपोत्सव का त्योहार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 24, 2022 10:34 AM2022-10-24T10:34:04+5:302022-10-24T10:37:14+5:30

साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से लगातार देश की अलग-अलग सीमाओं पर जाकर फौज और केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाने की परंपरा का निर्वहन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल भी कारगिल सीमा पर पहुंचे हैं।

Prime Minister Narendra Modi reached the border on the 9th consecutive Diwali, will celebrate the festival of Deepotsav with the soldiers | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 9वीं दिवाली पर पहुंचे सीमा पर, जवानों के साथ मनाएंगे दीपोत्सव का त्योहार

ट्विटर से साभार

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 9वीं दिवाली सेना के जवानों के साथ मनाएंगेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार 23 अक्टूबर 2014 को सैन्य जवानों के साथ दिवाली मनाई थीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारगिल पहुंचने पर जवानों के लिए बड़े खाने का भी आयोजन किया जाएगा

कारगिल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 9वीं दिवाली देश की सीमा की रक्षा कर रहे जवानों के साथ मनाने के लिए कारगिल पहुंच गये हैं। साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से लगातार देश की अलग-अलग सीमाओं पर जाकर फौज और केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाने की परंपरा का निर्वहन करते हुए इस साल भी प्रधानमंत्री कारगिल सीमा पर पहुंचे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान से लगी सीमा पर तैनात जवानों का हौसला बुलंद किया और उनके साथ दीप जलाकर दीपावली मनाएंगे।

इस मौके पर रक्षा मंत्रालय की ओर से विशेष तैयारियों का आयोजन किया जाता है। फौज के अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारगिल पहुंचने पर जवानों के लिए बड़े खाना का आयोजन किया जाएगा। फौज में बड़े खाने की परंपरा विशेष आयोजनों पर की जाती है।

बताया जा रहा है कि दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जवानों के साथ बड़े खाने में हिस्सा लेंगे और उनके साथ बैठकर भोजन करेंगे। प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी ने 23 अक्टूबर 2014 को बतौर पीएम पहली दिवाली सियाचिन में मनाई थी। उसके बाद से पीएम मोदी का यह आज भी सिलसिला अनवरत जारी है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली की पूर्व संध्या पर अयोध्या पहुंचे थे। जहां उन्होंने रामलाल का दर्शन किया था। उसके बाद सरयू तट पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया था। वहीं 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड गये था, जहां उन्होंने बाबा केदारनाथ का दर्शन किया था।  

Web Title: Prime Minister Narendra Modi reached the border on the 9th consecutive Diwali, will celebrate the festival of Deepotsav with the soldiers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे