लाइव न्यूज़ :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिल परिधान में पहुंचे काशी, लोगों ने कहा, 'वणक्कम मोदी अन्ना', किया ‘काशी तमिल समागम’ का उद्धाटन

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 19, 2022 17:08 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने काशी तमिल समागम आयोजन का उद्धाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने पारंपरिक तमिल वस्त्र धारण किया था, जिसे देखकर काशी के लोगों ने कहा, 'वणक्कम मोदी अन्ना'।

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी में काशी में भव्य तमिल समागम का उद्धाटन कियाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए दक्षिण भारत की परंपरागत पोशाक में काशी पहुंचेपीएम मोदी को पारंपरिक तमिल पोशाक में देखकर काशी के लोगों ने कहा 'वणक्कम मोदी अन्ना'

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी में काशी में भव्य तमिल समागम का उद्धाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एम्फी थिएटर ग्राउंड में तमिल भाषियों को तमिल में संबोधित कर रहे हैं। शनिवार की दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण भारत की परंपरागत पोशाक में काशी की धरती पर कदम रखा। जिसे देखने के बाद काशी के लोगों ने हर हर महादेव के साथ-साथ 'वणक्कम मोदी अन्ना' का जयघोष किया।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक- तमिल का घर है। हमें इस पर गर्व करना चाहिए और भाषा को मजबूत करने की दिशा में काम करना चाहिए। जब हम दुनिया को दुनिया की इस सबसे पुरानी भाषा के बारे में बताते हैं तो पूरा देश गौरवान्वित होता है।

उन्होंने कहा कि काशी और तमिलनाडु दोनों संगीत, साहित्य और कला के स्रोत हैं। काशी का तबला और तमिलनाडु का थन्नुमाई प्रसिद्ध है। काशी में आपको बनारसी साड़ी मिलेगी और तमिलनाडु में आप कांजीवरम रेशम देखेंगे, जो दुनिया भर में जाना जाता है।

एक महीने तक चलने वाले इस आयोजन से काशी तमिल समेत उत्तर भारत संग दक्षिण भारत के रिश्ते मजबूत होंगे।जानकारी के अनुसार ‘काशी तमिल समागम’ में हर सप्ताह तमिलनाडु से तीन ट्रेनें काशी आएगी। हर ट्रेन में कुल 210 तमिल यात्री मौजूद होंगे।

काशी समागम के दौरान 12 समूहों में तमिल लोगों का वाराणसी आगमन होगा। रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु के 38 जिलों के करीब 3000 प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में भाग लेंगे और बनारस के विकास का मॉडल देखेंगे। इसके बाद इन प्रतिनिधियों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रयागराज और अयोध्या का भी दौरा कराया जाएगा।

भाजपा इस कार्यक्रम को भारतीय सनातन संस्कृति के दो अहम प्राचीन पौराणिक केंद्रों के मिलन मानती है। इसलिए भाजपा इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कर रही है। इस कार्यक्रम के दौरान काशी तमिल संगमम के उद्घाटन समारोह में तमिलनाडु के 12 प्रमुख मठ मंदिर के आदिनम (महंत) को काशी की धरा पर पहली बार सम्मानित किया जाएगा।

महामना की बगिया में आयोजित भव्य समारोह में सम्मान समारोह के बाद पीएम मोदी भगवान शिव के ज्योर्तिलिंग काशी विश्वनाथ और रामेश्वरम के एकाकार पर संवाद कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।

टॅग्स :Kashiनरेंद्र मोदीNarendra Modi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

पूजा पाठसभ्यता-संस्कृति का संगम काशी तमिल संगमम

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत