किसी और की कॉफी पी गए PM मोदी, जानें प्रधानमंत्री ने कब-कब तोड़ा है प्रोटोकॉल

By पल्लवी कुमारी | Published: December 27, 2017 07:09 PM2017-12-27T19:09:11+5:302017-12-27T19:15:44+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के नए सीएम जयराम ठाकुर के शपथ-ग्रहण में शामिल होने गये थे।

prime minister narendra modi many time break protocol like himachal pradesh  | किसी और की कॉफी पी गए PM मोदी, जानें प्रधानमंत्री ने कब-कब तोड़ा है प्रोटोकॉल

pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार की शिमला यात्रा को लेकर छा गए हैं।  ये यात्रा कई मायनों में अनोखी रही। राजनीतिक रूप से देखा जाए तो हिमाचल प्रदेश के किसी मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में पहली बार कोई  पीएम शामिल हुआ, तो वहीं  प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए कॉफी हाउस के बाहर रुक कर अपनी पसंदीदा कॉफी भी पी। पीएम ने यहां इंडियन कॉफी हाउस के बाहर रुक कर कॉफी पी। 

बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे का प्रधानमंत्री मोदी जयराम ठाकुर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए शिमला पहुंचे थे। यहां से लौटते वक्त पीएम मोदी ने इंडियन कॉफी हाउस के बाहर रुक कर गाड़ी से निकल कर लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने कॉफी पीने के लिए वेटर की ओर इशारा किया। कॉफी हाउस का वेटर बाहर भगीरथी ट्रे लेकर खड़ा ही था, उसने पीएम को कॉफी ऑफर कर दिया। 

बतादें कि पीएम ने इससे पहले भी कई बार प्रोटोकॉल तोड़ कर ऐसा किया है। आइए जानें पीएम मोदी ने कब-कब तोड़े प्रोटोकॉल...

1- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के स्वागत के लिये प्रोटोकॉल के विपरीत गए थे। अप्रैल 2017 में  आई इस खबर की मानें तो प्रधानमंत्री के हवाईअड्डे जाने के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई थी और वह सामान्य यातायात के बीच हवाई अड्डा पहुंचे थे।

2- वहीं 26 जनवरी 2017 को गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति के बाद भीड़ का अभिवादन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजपथ पर अचानक चहलकदमी करने के उनके फैसले से उनके सुरक्षाकर्मियों के चेहरे पर हवाइयां उड़ गईं थी।

3- 4 साल की बच्ची  से मिलने के लिए पीएम ने  प्रोटोकॉल तोड़ते हुए गाड़ी अपना काफिला रुकवा दिया था। 
अप्रैल में जब मोदी सूरत गए थे, तब उन्होंने ऐसा किया था। 

4- गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी अपने दोस्त से  प्रोटोकॉल तोड़कर मुलाकात की थी। हरिभाई और पीएम मोदी 52 साल से दोस्त रहे हैं। पीएम मोदी ने काफिला रोककर काफी देर तक हरिभाई और अन्य लोगों से बात की। 
 

Web Title: prime minister narendra modi many time break protocol like himachal pradesh 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे