प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दुनियाभर में दिनों दिन बढ़ती जा रही है। हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी दुनिया के तीसरे सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। बीते दिनों सर्वे एजेंसी गैलप इंटरनेशनल ने दुनियाभर के कुल 50 देशों में एक सर्वे किया है। हाल ही में गैलेप ने इस रिपोर्ट को पेश किया जिसमें 21 प्लस नंबरों के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं।
इस रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर 20 प्लस नंबरों के साथ जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल हैं तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्लस 8 अंक हासिल कर दुनिया के तीसरे सबसे लोकप्रिय नेता बने हैं। जबकि प्लस 7 अंको के साथ चौथे पायदान पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा में जगह बनाने में कामयाब रहीं।
इस सर्वे रिपोर्ट में पांचवे नंबर पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन छठे, सातवें नंबर पर सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल्लाजीज साउ, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू लोकप्रियता के मामले आठवें नंबर हैं। वहीं दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों में एक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता में तेजी जे गिरावट दर्ज की गई है। इस रिपोर्ट में वह 11वें सबसे लोकप्रिय नेता बने हैं।